IND vs NZ, Pune Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को कीवी टीम ने 113 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ टॉम लैथम एंड कंपनी ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बेंगलुरु टेस्ट की तरह इस मुकाबले में भी खराब बल्लेबाजी टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बनी। न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।इस मुकाबले को जीतने के लिए रोहित शर्मा की टीम को दूसरी पारी में 359 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 245 रन पर सिमट गई। घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट मैच हारा है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हार के गुनहगार रहे।3. ऋषभ पंतबेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत के जबरदस्त कमबैक की काफी तारीफ हुई थी। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 99 रन की बढ़िया पारी खेली थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। इस मैच की पहली पारी में पंत के बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले, ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई थी। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बाएं हाथ का बल्लेबाज दूसरी पारी में जरूर वापसी करेगा, लेकिन पंत ने एक बार फिर निराश किया। वह डक पर आउट हुए।2. रोहित शर्मारोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तेज गति से रन बनाना पसंद करते हैं। अगर वो अपनी लय में हों, तो उनके सामने किसी भी बल्लेबाज का टिक पाना आसान नहीं होता। लेकिन पुणे टेस्ट में उनका भी फ्लॉप शो देखने को मिला। पहली पारी में हिटमैन अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। एक बार फिर टिम साउदी उनका शिकार करने में सफल रहे थे। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय कप्तान 9 रन बनाकर चलते बने थे।1. विराट कोहलीदिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले लम्बे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। इस मैच की दोनों पारियों में कुल 18 रन ही बना सके। कोहली का बल्ला शांत रहा है, ये भी एक बड़ी वजह रही है कि भारत को 12 साल बाद अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है।