#2 78 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड (2017)
टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड को दूसरी सबसे बड़ी हार दक्षिण अफ्रीका से मिली थी। 2017 में ऑकलैंड में खेले गए मैच में कीवी टीम को दक्षिण अफ्रीका ने 78 रनों से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 185 रन बनाए। जिसमें हाशिम अमला ने 43 गेंद में 62 रन का योगदान दिया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और पूरी टीम 14.5 ओवर में ही 107 रन बनाकर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने 24 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किये। इस तरह से न्यूजीलैंड को 78 रन से हार मिली।
#1 103 रन बनाम पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च (2010)
न्यूजीलैंड को अब तक की सबसे बड़ी हार पाकिस्तान के खिलाफ मिली है। साल 2010 में न्यूजीलैंड को उनकी ही सरजमीं पर पाकिस्तान ने 103 रनों के भारी अंतर से हराया था। पाकिस्तान की टीम ने सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमद शहजाद के 54 और अब्दुल रज्जाक के 11 गेंद में 34 रनों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 80 रन पर ही ढेर हो गई। शाहिद अफरीदी ने 4 और अब्दुल रज्जाक ने 3 विकेट झटके थे।