3 सबसे बड़े T20I स्कोर जो चेपॉक के मैदान पर बने हैं, 6 साल बाद इस मैदान पर एक्शन में नजर आएगी टीम इंडिया 

Neeraj
India v England - 1st T20I - Source: Getty
India v England - 1st T20I - Source: Getty

Biggest Team Total at Chepauk Stadium in T20I: भारतीय क्रिकेट टीम पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के बाद लगातार दूसरे मैच में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगी। दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर अब तक केवल दो ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं और 2018 के बाद पहली बार यहां पर टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। भारत ने अब तक यहां खेले दो टी-20 मुकाबले में से एक में जीत हासिल की है और एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। आइए एक नजर डालते हैं इस मैदान पर बने तीन सबसे बड़े स्कोर पर।

#3 167/5 न्यूजीलैंड

2012 में चेपॉक में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बनाया था। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने 55 गेंदों में 91 रन बना दिए थे। उनकी पारी में 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे थे। मात्र दो रन पर दो विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड द्वारा बनाया गया यह स्कोर काफी अच्छा और मजबूत था।

#2 181/3 वेस्टइंडीज

2018 के अंत में जब वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो चेन्नई में उन्होंने टी-20 मुकाबला खेला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी।

उनकी पारी में चार चौके और चार छक्के शामिल रहे थे। उनके अलावा डैरेन ब्रावो ने भी 37 गेंद में 43 रन बनाए थे। भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे सफल रहे थे जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

#1 182/4 भारत

वेस्टइंडीज के खिलाफ 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने छह विकेट से मुकाबला जीता था। भारत द्वारा बनाए गए 182 रन इस मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 62 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 38 गेंद में 58 रनों का योगदान दिया था। कीमो पॉल ने वेस्टइंडीज के लिए चार ओवर में 32 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications