कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल (IPL) के पहले ही सीजन से इस टूर्नामेंट का हिस्सा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले ही सीजन से अपने साथ एक से एक दिग्गज नामों को जोड़ा था। इस टीम के लिए गांगुली, मैकुलम तथा गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। दिग्गज खिलाड़ियों के कारण यह टीम कागज़ पर मजबूत नजर आती थी लेकिन इस टीम का प्रदर्शन शुरुआती कुछ सीजन में बिलकुल भी ख़ास नहीं रहा। टीम के लिए साल 2011 में बड़ा बदलाव आया, जब केकेआर में कप्तानी की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने संभाली और इसके बाद उन्होंने इस टीम को 2012 और 2014 में खिताबी जीत भी दिलाई।
गंभीर के जाने के बाद केकेआर की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में इतना ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा और मौजूदा सीजन में भी पहले हाफ में उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, जहां 7 में से केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल की थी, लेकिन जैसे ही केकेआर ने यूएई की सरजमीं पर दूसरे हाफ में कदम रखा तो कहानी पूरी तरह से बदल गई और वो प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। अपने आखिरी लीग मैच में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ रनों के लिहाज से एक बड़ी जीत दर्ज की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम रनों के लिहाज से आईपीएल में केकेआर की 3 सबसे बड़ी जीत का जिक्र करने जा रहे हैं।
3 सबसे बड़ी जीत जो केकेआर ने रनों के लिहाज से IPL में दर्ज की हैं
#3 82 रन बनाम आरसीबी, (2017)
साल 2017 में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर ने एक बड़ी जीत हासिल की थी। इस मैच में केकेआर की टीम केवल 131 रन ही बना सकी थी और आरसीबी के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे यह स्कोर और भी छोटा लग रहा था। कप्तान गंभीर ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी को केवल 49 के स्कोर पर ही रोकते हुए 82 रन से जीत हासिल की। कोलिन डी ग्रैंडहोम, नाथन कूल्टर-नाइल और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन सफलताएं हासिल की थी और एक सफलता उमेश यादव को मिली थी। इस मैच में आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
#2 86 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, (2021)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मौजूदा लीग के दूसरे चरण में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। केकेआर के लिए इस सीजन प्लेऑफ की डगर मुश्किल दिख रही थी, लेकिन शानदार खेल के दम पर केकेआर ने इस सीजन प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से हराते हुए अपनी इस सीजन की सातवीं जीत हासिल की। इस मैच में केकेआर ने 171 रन बनाए थे, इसके जवाब में रॉयल्स को केवल 85 रन पर ही ढेर हो गयी। केकेआर के लिए सर्वाधिक चार विकेट शिवम मावी ने लिए।
#1 140 रन बनाम आरसीबी, (2008)
आईपीएल के इतिहास का पहला ही मैच जिसमें केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने-सामने थी। यह मैच सभी के लिए एक नया अनुभव और इसकी धमाकेदार शुरुआत केकेआर के ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रनों की नाबाद पारी के साथ किया था। उनकी इस पारी की मदद से केकेआर ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की पूरी टीम केवल 82 रन पर ढ़ेर हो गई और केकेआर ने 140 रनों की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की।