3 Bowlers who not worry about Records: क्रिकेट जगत के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद जेम्स एंडरसन ने अपने करियर पर फुल स्टॉप लगाते हुए संन्यास लेने का फैसला किया। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे महान तेज गेंदबाजों से एक माने जाते हैं। हालांकि एंडरसन अगर कुछ मुकाबले और खेलते तो वह कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते थे लेकिन एंडरसन ने संन्यास का ऐलान किया। ऐसे में आज हम आपको 3 गेंदबाज के बारे में बताएंगे जो रिकॉर्ड की चिंता किए बिना इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह गए।
3 गेंदबाज जिन्होंने नहीं की रिकॉर्ड की चिंता
3. शॉन पोलाक
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान तेज गेदंबाज शॉन पोलाक अपने समय में सबसे घातक गेंदबाज में से एक माने जाते थे। पोलाक ने जब क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला किया था। तब उनके नाम टेस्ट में 431 विकेट दर्ज थे। पोलाक के पास भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। हालांकि पोलाक ने इसकी चिंता नहीं की और 431 टेस्ट विकेट के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
2. रंगना हेराथ
श्रीलंका के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ ने अपने करियर में दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 433 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे। हेराथ श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज में से एक रहे। हेराथ के पास अपने करियर में कपिल देव के टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पछाड़ने का सुनहरा मौका था। हालांकि हेराथ ने इसपर उतना ध्यान नहीं दिया और 433 टेस्ट विकेट के साथ अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया।
1. जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में पहले स्थान पर आते हैं। एंडरसन ने कभी भी किसी रिकॉर्ड की परवाह नहीं की। अपने करियर में उन्होंने लगातार कामयाबी हासिल की लेकिन वह रिकॉर्ड के पीछे कभी नहीं भागे। उन्होंने हाल ही में कहा भी था कि उनकी नजरें टीम को जीत दिलाने पर है किसी रिकॉर्ड पर नहीं। दरअसल, जेम्स एंडरसन के पास ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत शेन वार्न के 708 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका था।
एंडरसन अगर ऐसा करते तो वह मुथैया मुरलीधरन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाते। हालांकि एंडरसन ने इस रिकॉर्ड पर ध्यान नहीं दिया और उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर को 704 टेस्ट विकेट पर खत्म किया।