England added Mark Wood for Trent Bridge test: लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को एक पारी व 114 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, जीत के बावजूद ज्यादातर इंग्लिश फैंस खुश नहीं हैं, क्योंकि यह मुकाबला दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम साबित हुआ। एंडरसन ने लॉर्ड्स में अपने करियर पर विराम लगा दिया और संन्यास ले लिया। तेज गेंदबाज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। अब दूसरे टेस्ट के लिए एंडरसन के रिप्लेसमेंट के रूप में मार्क वुड को शामिल किया गया है, जो अपनी तेज गति वाली गेंदों से बल्लेबाजों को डराने की क्षमता रखते हैं।
मार्क वुड ने जेम्स एंडरसन को किया रिप्लेस
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट के लिए ही स्क्वाड की घोषणा की थी। वहीं, जेम्स एंडरसन को सिर्फ पहले मुकाबले के लिए ही स्क्वाड में जगह दी गई थी, जबकि मार्क वुड जगह बनाने में नाकामयाब रहे थे। हालांकि, अब वुड को दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड में मौका मिला है, जो ट्रेंट ब्रिज में 18 जुलाई से खेला जाना है।
आपको बता दें कि मार्क वुड ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला भारत दौरे पर खेला था, जहां पर शुरूआती मुकाबलों में उनके और एंडरसन के बीच रोटेट सिस्टम देखने को मिला था। हालांकि, बाद में दोनों ही एकसाथ खेलते नजर आए। वुड ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 34 मुकाबलों की 63 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 108 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड के स्क्वाड में तेज गेंदबाजी विभाग में मार्क वुड के अलावा लॉर्ड्स में डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स और अनकैप्ड डिलन पेनिंगटन का विकल्प है। एटकिंसन ने अपने डेब्यू टेस्ट में यादगार प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। उन्होंने मुकाबले में कुल 12 विकेट लिए और 106 रन खर्च किये। डेब्यू में यह किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, मार्क वुड