3 गेंदबाज जो IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

एक बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम कर चुकी राजस्थान रॉयल्स अपने पहले सीजन के प्रदर्शन को दोबारा नहीं दोहरा पाई है। टीम हर सीजन कुछ बदलावों के साथ उतरती है लेकिन कोई ना कोई कमी रह ही जाती है। पिछले सीजन टीम के कुछ बल्लेबाज लय में ही नहीं दिखे तथा गेंदबाजी भी काफी कमजोर नजर आई। अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए टीम ने ऑक्शन दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा उन्होंने ऑक्शन में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शिवम दुबे, केसी करियप्पा और चेतन सकारिया जैसे गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ा है।

यह भी पढ़ें: 3 ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाये

ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खरीदे गए गेंदबाजों के आने से अब यह टीम एक मजबूत गेंदबाजी यूनिट नजर आ रही है। इस टीम की गेंदबाजी में काफी विविधताएं हैं और आगामी सीजन में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले सीजन टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर थे। उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी। इस सीजन टीम में और भी कई शानदार विकल्प हैं और देखना होगा कि कौन सर्वाधिक विकेट लेता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं।

3 गेंदबाज जो IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं

#3 कार्तिक त्यागी

कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी

भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप 2020 से चर्चा बटोरने वाले युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया था। इसके बाद इस युवा तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। कार्तिक त्यागी ने पिछले सीजन 10 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे और इस सीजन यह गेंदबाज एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने उतरेगा। इस सीजन कार्तिक के पास पिछले आईपीएल का अनुभव भी है और वह अगर सारे मैचों में खेलते हैं तो वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटका सकते हैं।

#2 श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल

लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल पिछले कई आईपीएल सीजन से इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाज साबित हुए हैं। आईपीएल 2019 में इस गेंदबाज ने हैट्रिक भी अपने नाम की थी। श्रेयस के पास काफी विविधताएं हैं और वह अपनी सटीक लाइन से बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। गोपाल इस सीजन भी राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं और उनके इस सीजन भी सभी मैचों में खेलने की उम्मीद है। अगर गोपाल सभी मैच खेलते हैं तो फिर वह इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

#1 जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी तब से वह इस टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। जोफ्रा अपने आईपीएल करियर में खेले 35 मुकाबलों में 46 विकेट हासिल कर चुके हैं और पिछले सीजन उन्होंने टीम के लिए 14 मैचों में 20 विकेट हासिल किये हैं। आगामी सीजन में भी आर्चर अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे और टीम को उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आर्चर के पास विकेट लेने की काबिलियत है और आगामी सीजन में वह टीम के लिए एक बार फिर सफल गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

Quick Links