Fastest 100 Wickets in T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है और अभी तक नौवें संस्करण में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं। इस बीच ढेर सारे रिकॉर्ड बने और कुछ पुराने टूटे भी। इस बीच बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में भी खास कारनामा हुआ और नेपाली गेंदबाज संदीप लामिछाने की एंट्री टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हो गई। उन्होंने मैचों के आधार पर सबसे तेज इस उपलब्धि को हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
संदीप लामिछाने को नेपाल के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वीजा ना मिलने के कारण शुरूआती मैचों को खेलने से चूकना पड़ा था लेकिन अंतिम दो मैचों से पहले उनकी समस्या दूर हो गई और वह टीम से जुड़ गए। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान बड़ा कारनामा भी कर दिया। इस आर्टिकल में हम उन 3 तेज गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने मैचों के आधार पर सबसे कम मुकाबलों में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।
इन 3 गेंदबाजों ने सबसे कम T20I मैच में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया है
3. वानिन्दु हसरंगा (63 मैच)
श्रीलंका के टी20 कप्तान वानिन्दु हसरंगा अभी तक लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे लेकिन अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। हसरंगा ने इस साल 19 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान 100 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने अपने करियर के 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। मौजूदा समय में उनके नाम 68 मैचों में 110 विकेट दर्ज हैं।
2. संदीप लामिछाने (54 मैच)
नेपाल के संदीप लामिछाने को छोटे फॉर्मेट का माहिर गेंदबाज माना जाता है और उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर दुनिया भर की लीग्स में भी अपना जलवा दिखाया है। लामिछाने ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और अपने करियर के 54वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 विकेट पूरे किए। बांग्लादेश के जाकिर अली उनका 100वां शिकार बने।
1. राशिद खान (53 मैच)
अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। राशिद ने अपने करियर के 53वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी बरकरार है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 88 मैचों में 144 विकेट दर्ज हैं।