आईपीएल 2019: 3 गेंदबाज जिन्हें केकेआर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी

Dinesh Karthik, the KKR captain

#1 मोहम्मद शमी

Mohammed Shami would be ideal to lead the KKR attack.

उत्तर प्रदेश में पैदा हुए स्पीडस्टर, जिन्होंने बंगाल को घरेलू प्रतियोगिताओं में अपना घर बनाया है, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वे आदर्श खरीद होंगे।

शमी ने टी20 करियर में 8.28 की इकॉनमी से 65 पारी में उन्होंने 68 विकेट चटकाए हैं। वह 2013 में केकेआर टीम का हिस्सा रह चुके हैं, इसके बाद 2014 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे थे। उनकी इंजरी एक बहुत बड़ा कारण था जिसके चलते उन्हे दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2018 मे रिलीज़ कर दिया है।

वे एक घातक तेज गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले के ओवरों में गेंद को स्विंग कर सकते हैं और डेथ ओवरो में सटीक यॉर्कर्स भी फ़ेंक सतेक हैं। अगर आईपीएल 2019 में उन्हें फीचर करने का अवसर दिया जाता है, तो केकेआर उनके लिए एक आदर्श जगह होगी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

लेखक: गोपाल मिश्रा

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़