आईपीएल का यह सीजन ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए ही अच्छा रहा है। कई बल्लेबाजों ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इस सीजन में नाम किया और बड़े रन भी बनाए। बल्लेबाजों ने अपनी नेट प्रैक्टिस को मैचों में बेहतर तरीके से लागू करते हुए गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम किया। इस आईपीएल की बात नहीं बल्कि हर सीजन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में अब पिचें धीमी होने लगी हैं इसलिए गेंदबाजों को भी सफल होते हुए देखा जा सकता है, अन्यथा शुरुआत में तो बल्लेबाज काफी हावी रहे हैं।
गेंदबाजों ने बड़े मैदानों का फायदा उठाने की कोशिश की है और उन्हें सफलता भी मिली है लेकिन पूरी तरह से हावी होने में गेंदबाज असफल रहे हैं। बल्लेबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी पर भी कई बार मौका तलाशते हुए रन बनाए हैं। कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिनकी गेंदों पर हवाई शॉट ज्यादा लगे और गेंद स्टैंड में जाकर गिरी। ऐसे ही तीन गेंदबाजों का जिक्र यहाँ किया गया है जिनकी गेंदों पर अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं।
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज
श्रेयस गोपाल
राजस्थान रॉयल्स के इस लेग स्पिनर ने टीम के लिए कुछ मौकों पर बेहतर खेल दिखाने का प्रयास किया है। उनके पास विविधताएं भी हैं और गेंदबाजों को परेशान करने की क्षमता भी है लेकिन छक्के भी उनको ही पड़े हैं। श्रेयस गोपाल ने इस आईपीएल में अब तक 1 छक्के खाए हैं।
जोफ्रा आर्चर
गोपाल की टीम से ही जोफ्रा आर्चर आते हैं लेकिन उनका नाम हैरान करने वाला है। तेज तर्रार गेंद डालने वाले जोफ्रा आर्चर छक्के खाने वालों की लिस्ट में हैं, यह आश्चर्य करने वाला है। आर्चर ने अपनी गेंदबाजी के दौरान अब तक कुल 16 छक्के विपक्षी बल्लेबाजों से खाए हैं। उनके साथ इस आंकड़े का जुड़ना हैरानी वाली बात है।
रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा की टीम पहले ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुकी है। उनकी टीम के लिए इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं गया। रविन्द्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन भी व्यक्तिगत रूप से अच्छा नहीं रहा। रविन्द्र जडेजा को बल्लेबाजों ने निशाना भी बनाया है। आईपीएल के इस सीजन में रविन्द्र जडेजा की गेंदों पर 17 छक्के पड़े हैं। सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों में रविन्द्र जडेजा का नाम ही सबसे ऊपर आता है। आम तौर पर जडेजा सटीक गेंदबाजी करते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।