वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस विश्व कप के हर मैच में कोई न कोई पुराना रिकॉर्ड जरूर टूट रहा है तो वहीं कई नए रिकॉर्ड बन भी रहे हैं। 16 जून को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में विजय शंकर का नाम भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। जब विजय शंकर भुवनेश्वर कुमार के कोटे का ओवर पूरा करने के लिए आए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर जबरदस्त कीर्तिमान बनाया।
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने पहले ही गेंद पर विकेट चटकाना किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी के ऊपर काफी दबाव होता है। ऐसे समय में पहली ही गेंद पर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज हो जाना किसी भी खिलाड़ी का उत्साहवर्धन करता है।
वर्ल्ड कप इतिहास में बहुत कम ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है। आज हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
#3. इयान हार्वे (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, 2003:
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इयान हार्वे ने वर्ल्ड कप 2003 के ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर सेट बैट्समैन सलीम इलाही को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: पिछले वर्ल्ड कप के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ी जो अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रन बनाए थे। 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 50 रनों से पहले ही 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद मोहम्मद युसूफ और सलीम इलाही ने अच्छी साझेदारी की थी।, लेकिन इयान हार्वे ने अपने पहले ही गेंद पर इस साझेदारी को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 82 रनों से जीत दर्ज की। इयान हार्वे ने इस मैच में 58 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2. मलाची जोन्स (बरमूडा) बनाम भारत, 2007:
बरमूडा टीम 2007 में पहली और आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखी थी। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान तेज गेंदबाज मलाची जोन्स ने रॉबी उथप्पा को अपनी पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। यह उनकी खुशी का एक मात्र पल था।
यह भी पढ़ें: 4 देश जिन्हें वर्ल्ड कप के एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई
उसके बाद वीरेंदर सहवाग ने 87 गेंदों पर 114 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। फिर सौरव गांगुली ने 114 गेंदों पर 89 रन, युवराज सिंह ने 46 गेंदों पर 83 रन और सचिन तेंदुलकर ने 29 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली। इन्हीं पारियों की बदौलत भारत ने 413 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में उतरी बरमूडा मात्र 156 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से अजीत अगरकर और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने 257 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
#1. विजय शंकर (भारत) बनाम पाकिस्तान, 2019:
वर्ल्ड कप 2019 में जब भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना हुआ तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़कर भारत का कुल स्कोर 336 रनों तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: इस टूर्नामेंट के 5 सबसे लुभावने विज्ञापन अभियान
जवाब में उतरी भारतीय टीम के लिए दुखद खबर तब आई जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए और ड्रेसिंग रूम वापस चले गए। उनका कोटा पूरा करने के लिए विजय शंकर को गेंदबाजी सौंपी गई। विजय शंकर ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक़ को पवेलियन की राह दिखाई।
विजय शंकर ने इस मैच में 5.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने इमाम-उल-हक़ के अलावा कप्तान सरफराज अहमद को भी आउट किया था। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी में 15 गेंदों पर नाबाद 15 रनों का भी योगदान दिया था। भारतीय टीम को इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 82 रनों से जीत हासिल हुई।