न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट सीरीज के दौरान बेहद खराब रहा है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने जहां शानदार शुरुआत करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं इसके बाद 5 फरवरी से शुरू हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 21 फरवरी से शुरु हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, भारतीय टीम इस मैच की दोनों ही पारियों में 200 रनों के आंकड़े को नहीं छू सकी। ऐसे में पहले टेस्ट में बैकफुट पर जाने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम में कुछ अहम बदलाव के बारे में सोच रहे होंगे। जिसके जरिए वह 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सकें।
यह भी पढ़ें : IPL 2020: 5 दिग्गज बल्लेबाज जो मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
आज हम आपको भारत की प्लेइंग इलेवन में ऐसे ही तीन अहम बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सकती है।
#3 पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को शामिल करना
रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। भारत की ओर से दोनों ही पारियों में उन्होंने क्रमशः 16 और 18 रन ही बनाए थे। जबकि उनसे एक बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा इंडिया ए के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया और इसके बल पर उन्हें टीम में भी जगह मिली लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए।
#2 हनुमा विहारी की जगह रविंद्र जडेजा को शामिल करना
बेसिन रिजर्व में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम सात बल्लेबाज और चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी और शायद भारतीय टीम की यह रणनीति न्यूजीलैंड के खिलाफ काम नहीं आ सकी। भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसे गेंदबाज को भी शामिल करना चाहिए, जो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सके और ऐसे में रविंद्र जडेजा से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता है।
बात करें हनुमा विहारी की, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 गेदों में 7 रन और दूसरी पारी में 79 गेंदों में महज 15 रन ही बनाए थे। उनकी जगह अगर दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा को जगह मिलती है, तो भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही और ज्यादा मजबूत हो सकती है।
#1 ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को शामिल करना
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जो सबसे अहम बदलाव किया जा सकता है, वह है ऋषभ पंत की जगह टीम में अनुभवी रिद्धिमान साहा को शामिल करना। हालांकि टेस्ट सीरीज से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषभ पंत को आराम देते हुए साहा को ही पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रिद्धिमान साहा ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि ऋषभ पंत बल्लेबाजी और विकेट के पीछे स्टंपिंग दोनों ही मामले में कमजोर साबित हुए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में पंत की जगह साहा को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो शायद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 के अंतर से खत्म कर सकती है।