3 Changes Indian Team Needs in Playing XI : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपने अभियान का आगाज जबरदस्त तरीके से किया है। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी लाजवाब रही और इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर सकी।
भारतीय टीम भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला आसानी से जीत गई लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कुछ बदलाव जरुर प्लेइंग इलेवन में करना होगा। अगर भारतीय टीम ने ये बदलाव नहीं किए तो फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हम आपको बताते हैं कि वो 3 बड़े बदलाव टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से होने चाहिए।
1.विराट कोहली तीसरे नंबर पर करें बल्लेबाजी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडियन टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली से ओपन कराने का फैसला किया लेकिन ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। अभी तक एक भी मैच में विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। भारतीय टीम ने मैच तो सारे जीते हैं लेकिन विराट कोहली का बल्ला शांत रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट का हाईएस्ट स्कोर बनाया और 24 रन बनाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो ओपनर के तौर पर किस तरह फ्लॉप रहे हैं। इसी वजह से विराट कोहली को ओपन करने की बजाय नंबर 3 पर खेलना चाहिए।
2.शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मिले मौका
शिवम दुबे का परफॉर्मेंस भी काफी खराब रहा है। उन्हें इस उम्मीद से खिलाया गया था कि वो मिडिल ऑर्डर में आकर रन गति को रुकने नहीं देंगे और लगातार ताबड़तोड़ पारी खेलेंगे लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले हैं लेकिन कुल मिलाकर 50 रन भी नहीं बना पाए हैं। ऐसे में उन्हें बाहर करके संजू सैमसन को मौका देना चाहिए जो अभी तक बेंच पर ही बैठे रहे हैं।
3.अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद सिराज को मिले मौका
अर्शदीप सिंह विकेट तो चटका रहे हैं लेकिन वो रन भी काफी देते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ज्यादातर गेंदबाजों का स्पेल काफी इकोनॉमिकल रहा लेकिन अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 36 रन दे दिए। ऐसे में उनके बारे में भी टीम इंडिया को सोचने की जरुरत है। अगले मैच में उन्हें ड्रॉप करके मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है।