#2 जवागल श्रीनाथ- 87 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी विश्वकप के दौरान सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 2003 के विश्वकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने खराब गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने उस मैच में अपने स्पेल में 10 ओवर गेंदबाजी की थी और उसमें कुल 87 रन लुटाए थे। भारत की खराब गेंदबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोन्टिंग ने उस मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी और एडम गिलक्रिस्ट ने भी 48 गेंदों में 57 रनों की धुंआधार पारी खेली थी।
#1 युजवेंद्र चहल- 88 रन बनाम इंग्लैंड
विश्वकप 2019 में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खराब गेंदबाजी की और इसकी वजह से मेजबान टीम ने भारत के सामने 50 ओवर में 337 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। हालांकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जबकि मोहम्मद शमी ने भी 5 विकेट चटकाए लेकिन भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने स्पेल में जमकर रन लुटाए।
यह भी पढ़ें : World Cup 2019: विश्व कप के 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में कुल 88 रन लुटाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसी वजह से इंग्लैंड ने 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारतीय टीम उसे चेज करने में नाकाम रही। रोहित शर्मा के शतक के बावजूद टीम 306 रन ही बना पाई।