टेस्ट क्रिकेट आने के बाद स्लिप और शॉर्ट लेग के अलावा सिली पॉइंट पर फील्डिंग करना बड़ी चुनौती माना जाता था। बाद में वनडे क्रिकेट आने से बल्लेबाज तेजी से रन बनाने लगे और फील्डिंग करने वाली टीम के लिए काम मुश्किल होता था। भारतीय टीम सहित कई टीमों ने वर्ल्ड क्रिकेट को बेहतरीन फील्डर दिए हैं। कई नाम ऐसे रहे जो फील्डर धाकड़ माने जाते थे लेकिन कैचिंग के मामले में उनका नाम ऊपरी फील्डरों में नहीं आता था। मौजूदा समय में फील्डिंग के मानक बदले हैं और अच्छे फील्डर के टीम में आने के आसार भी ज्यादा होते हैं।
वनडे क्रिकेट में एक या दो कैच छोड़ने पर पूरे मैच का पासा पलट जाता है। यही बात टी20 क्रिकेट में लागू होती है। टेस्ट क्रिकेट में छोटे-छोटे अवसरों को भी पकड़ने के लिए नजदीकी फील्डर लगाए जाते हैं क्योंकि बल्लेबाज कब लम्बा खेल जाए इसके बारे में किसी को पता नहीं होता है। मौजूदा समय में भी कुछ धाकड़ फील्डर हैं। उनमें से सबसे ज्यादा कैच वनडे क्रिकेट में पकड़ने वाले फील्डरों का जिक्र यहाँ किया गया है।
वनडे में सबसे ज्यादा कैच वाले 3 मौजूदा खिलाड़ी
मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाना जाता है और बल्लेबाज के लिए उनके पास रन दौड़ना मुश्किल होता है। गप्टिल ने अब तक 183 मैचों की 181 पारियों में फील्डिंग करते हुए 91 कैच वनडे क्रिकेट में पकड़े हैं। एक पारी में सर्वाधिक 4 कैच उन्होंने लपके हैं।
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी फील्डिंग में किसी से कम नहीं हैं और एक बड़े नाम माने जाते हैं। विराट कोहली मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं। कोहली ने अब तक 251 मैचों की 249 पारियों में फील्डिंग करते हुए 129 कैच पकड़े हैं। एक पारी में सबसे ज्यादा 3 कैच विराट कोहली ने लपके हैं।
रॉस टेलर
मौजूदा क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने के मामले में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने सबको पीछे छोड़ा है। टेलर इस सूची में टॉप पर बने हुए हैं। रॉस टेलर ने वनडे क्रिकेट में अब तक 232 मैचों की 228 पारियों में फील्डिंग करते हुए 139 कैच वनडे क्रिकेट में पकड़े हैं। एक पारी में सबसे ज्यादा 4 कैच उन्होंने पकड़े हैं। अभी उनके कैचों की संख्या और आगे तक जाएगी।