आईपीएल ने अपनी शुरुआत के बाद से कई सितारों को अपनी प्रतिभा दिखाने एक मंच दिया है और उन्हें निखारा भी है। आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ी को अच्छे खिलाड़ियों में ढाला है जो अब अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारतीय टीम को प्रतिभा की आपूर्ति के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी अपने आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर अपनी अलग पहचान बनाने में बहुत मदद की है। जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश करने से पहले आईपीएल की शुरुआत की।
वहीं पिछले 6 महीनों में कई नए अंतरराष्ट्रीय सितारे आईपीएल के कारण लाइम लाइट में आए हैं और उनमें से कई को संभावित आईपीएल सितारों के रूप में देखा जा रहा है। इसके कुछ उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के डार्सी शॉर्ट, वेस्टइंडीज के जोफ्रा आर्चर, नेपाल के संदीप लमिचाने जैसे कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
ऐसे में यहां एक नजर उन तीन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन पर आईपीएल नीलामी में अच्छी-खासी बोली लग सकती है।
# 3 हजरतुल्ला जजई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान से हजरतुल्ला जजई अगले महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इस 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें 3 टी20 मैच और 2 ओडीआई मैच हैं। इनमें उन्होंने 39 की औसत से 189 रन बनाए है। साथ ही 150 की स्ट्राइक रेट भी रही है।
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में काबुल जवानन के लिए उनका प्रदर्शन असाधारण था और वो इससे ही लाइमलाइट में आए, जहां उन्होंने 10 पारी में 32.2 की औसत से 322 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 193.97 का रहा।
उन्होंने एक मैच में 12 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अगर आईपीएल में उन्हें खेलने का अवसर मिलता है तो वे वाकई अपनी फ्रैंचाइजी के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
# 2 ओशेन थॉमस (वेस्टइंडीज)
हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ओशेन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों के विकेट लिए। साथ ही उन्होंने धीमी गति की कोलकाता की पिच पर सिर्फ 21 रन दिए और एक विकेट भी निकाला। उनकी विशेष विशेषता अतिरिक्त उछाल है जो यह एक सुखी पिच से भी ओशेन थॉमस उत्पन्न कर सकते हैं।
वहीं आईपीएल में फ्रैंचाइजी उन पर विचार कर सकती है, जो कि उनके लिए एक अच्छी तेज गेंदबाजी विकल्प साबित हो सकते हैं। वह कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की समस्याओं को हल कर सकते हैं। हालांकि युवा तेज गेंदबाज में जबरदस्त जोश दिखता है। ऐसे में ओशेन थॉमस निश्चित रूप से टीमों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी
# 1 शिमरोन हेटमायर (वेस्टइंडीज)
शिमरोन हेटमायर कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद लाइटलाइट में आने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।उन्होंने गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेला और 12 पारी में 40 की औसत से एवं 150+ की स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए।
उन्होंने भारत के खिलाफ पहले ओडीआई में केवल 75 गेंदों पर शतक लगाया और भारतीय गेंदबाजी लाइनअप की अच्छी खासी पिटाई की थी। साथ ही उन्होंने दूसरे गेम में 95 रन बनाए। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनका सपना आईपीएल में खेलना है और उनका ये सपना पूरा हो सकता है क्योंकि उनके प्रदर्शन ने आईपीएल मे चयन के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश की है।
हेटमायर पर निश्चित रूप से टीमों की बड़ी बोलियां लगना तय है और वे आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़ा एसेट साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है
लेखक: श्रेयस
अनुवादक: हिमांशु कोठारी