टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने में नाकाम रही। भारतीय टीम टी20 में अपनी इस जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई।
हालांकि इस सीरीज में आईपीएल और भारत के लिए ओडीआई क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को टीम चयन के दौरान नजर अंदाज किया गया। काफी लंबे समय तक इन खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय टी20 सेटअप से बाहर रखा गया है।
इन खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने साल 2020 टी20 विश्वकप की चयन की रेस में बने रहेंगे। यहां ऐसे 3 खिलाड़ियों पर एक नजर डाली गई है, जिन्हें भारतीय टी20 टीम में वापस शामिल किए जाने की जरूरत है।
#3 केदार जाधव
केदार जाधव 2017 के बाद से भारत की ओडीआई टीम में नियमित रहे हैं। हालांकि केदार चोट के कारण 2018 आईपीएल में खेलने से चूक गए थे, लेकिन उनके ओडीआई प्रदर्शन और विशेषताओं ने उन्हें भारत की टी20 टीम में बने रहने के लिए मजबूत दावेदार बना दिया।
जाधव ने निचले क्रम में 9 अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 123 रनों की अच्छी स्ट्राइक से रन बनाए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय टी20 टीम से बाहर रखा गया था और तब से उनकी वापसी नहीं हुई है। उन्होंने अक्टूबर 2017 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अाखरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 खेला था।
केदार को गेंद को मारने की अच्छी क्षमता हासिल है। साथ ही, साझेदारी तोड़ने के लिए उनकी अंशकालिक ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी मौजूद है। सब मिलाकर, केदार टीम के लिए काफी मायने रखते हैं और अंतर्राष्ट्रीय टी20 टीम से उनको बाहर रखना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#2 रविंद्र जडेजा
सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सितंबर 2018 में एशिया कप में वापसी के कुछ समय पहले तक सीमित ओवरों की टीम से बाहर थे। हालांकि जडेजा ने एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दुर्भाग्य से भारतीय टीम उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापस लाने पर बहुत उत्सुक नहीं लग रही थी। टीम इंडिया में इसके बजाय क्रुणाल पांड्या का चयन किया गया। जडेजा ने 7.27 की इकोनॉमी से 40 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 31 विकेट लिए हैं।
जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने का काफी अनुभव है और आईपीएल में उन्हें एक शानदार खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। भारत को अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में जडेजा को वापस लाने की जरूरत है क्योंकि यह खिलाड़ी हर रूप से सक्षम है। उन्होंने आखिरी बार कैरीबियाई देश में जुलाई 2017 में टी20 खेला था।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं
#1 अंबाती रायुडू
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार सीजन होने के बाद ओडीआई क्रिकेट में अंबाती रायुडू के लिए दरवाजे खुल गए। हालांकि, रायडू अभी भी सबसे छोटे प्रारूप में अपनी जगह का इंतजार कर रहे हैं। रायुडू ने केवल 6 अंतर्राष्ट्रीय टी20 खेले हैं और उन्हें अपनी बल्लेबाजी क्षमता दिखाने का उचित मौका नहीं मिला है। नम्बर 4 पर वनडे क्रिकेट में रायुडू अपनी जगह बना चुके हैं।
धैर्य सफलता की कुंजी है और रायुडू ने अपने पूरे करियर में इसे काफी दिखाया है। आईपीएल में 4 अच्छे सीजन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। अब सबसे छोटे प्रारूप में वापसी के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। रायुडू की आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मौजूदगी जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बना सकते हैं 'तिहरा शतक'
लेखक: अथर्व आपटे
अनुवादक: हिमांशु कोठारी