3 महंगे खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में हिट साबित हुए 

Neeraj
फाफ डू प्लेसी ने सीजन की शुरुआत व्यक्तिगत तौर पर अच्छे से की
फाफ डू प्लेसी ने सीजन की शुरुआत व्यक्तिगत तौर पर अच्छे से की

#2 फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के इस नए सीजन में फाफ डू प्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। डू प्लेसी को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 7 करोड़ रूपये खर्च करके टीम का हिस्सा बनाया था। डू प्लेसी ने अपने पहले ही मैच में साबित कर दिया कि बैंगलोर फ्रेंचाइजी द्वारा उन पर लगाया गया दांव बिल्कुल सही साबित हुआ है। बैंगलोर ने अपना पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमें डू प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154 से ऊपर का रहा। इस तूफानी पारी के बावजूद आरसीबी को इस मैच में 5 विकेट से शिकस्त मिली थी।

# 3 राहुल तेवतिया

आईपीएल के पिछले सीजन में तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं।
आईपीएल के पिछले सीजन में तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं।

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राहुल तेवतिया का बेस प्राइस 40 लाख रूपये रखा गया था लेकिन ऑक्शन के दौरान तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ रूपये की राशि खर्च करके अपने खेमे में शामिल कर लिया। तेवतिया की पारी की बदौलत ही गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में तेवतिया ने 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान तेवतिया का स्ट्राइक रेट 166.6 का रहा।

Quick Links