इस आईपीएल सीजन नए नाम पंजाब किंग्स के साथ उतरने वाली पंजाब की टीम आईपीएल में अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में है। इस टीम ने साल 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उन्हें फाइनल में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम ने भले ही अभी तक एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी ना हासिल की हो लेकिन ऑक्शन में पैसे खर्च करने के मामले में इस टीम ने बिल्कुल भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई है। इन्होंने ऑक्शन में महंगे से महंगे खिलाड़ियों को खरीदा है, हालांकि वो खिलाड़ी जरूर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने मुंबई इंडियंस से रिलीज किये जाने के बाद IPL में शानदार प्रदर्शन किया
पंजाब किंग्स ने जिन भी खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि देकर खरीदा, उनमे से कुछ ही खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। वहीं कुछ अन्य सभी खिलाड़ी 1-2 सीजन के बाद खराब प्रदर्शन के कारण इनके द्वारा रिलीज कर दिए गए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे 3 खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा खरीदा है।
IPL नीलामी इतिहास में पंजाब किंग्स के द्वारा खरीदे गए 3 सबसे महंगे खिलाड़ी
#3 ग्लेन मैक्सवेल (आईपीएल 2020 ऑक्शन, 10.75 करोड़)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें हर आईपीएल ऑक्शन में बड़ी धनराशि मिलती है। आईपीएल 2020 ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड की बड़ी धनराशि देकर पंजाब की टीम ने अपने साथ शामिल किया था। हालांकि मैक्सवेल से जिस तरह की तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद थी उस पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे।
मैक्सवेल पिछले सीजन 13 मैचों में मात्र 108 रन बना पाए और उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत निराश करने वाला था और पूरे सीजन एक भी छक्का नहीं लगा पाए। जो दिखाता है कि वह किस तरह से पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते रहे। इसी खराब प्रदर्शन के कारण पंजाब ने उन्हें इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया था लेकिन पंजाब से रिलीज होने के बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।