आईपीएल (IPL) सीजन 2008 की विजेता रह चुकी राजस्थान रॉयल्स का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। शुरुआती मैचों में बड़े-बड़े स्कोर चेज करने के बाद यह टीम अपनी जीत की निरंतरता बनाने में असफल रही और राजस्थान रॉयल्स को पॉइंट टेबल्स में अंतिम स्थान मिला था। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के लिए काफी बड़े बड़े बदलाव किए हैं। टीम मैनेजमेंट ने ना केवल स्टीव स्मिथ को कप्तानी से से हटाया बल्कि उन्हें टीम से भी रिलीज कर दिया है। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला काफी चौंकाने वाला था। राजस्थान रॉयल्स ने इस साल अपनी टीम में काफी नए खिलाड़ियों को मौका दिया है जो कि वह पिछले कई सालों से करती हुई भी आ रही है।
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने मुंबई इंडियंस से रिलीज किये जाने के बाद IPL में शानदार प्रदर्शन किया
जानकारों के अनुसार राजस्थान रॉयल्स अपने पैसे बड़े-बड़े सितारों पर लगाने के बजाय युवा खिलाड़ियों पर लगाना ज्यादा पसंद करती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो ऑक्शन के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
IPL नीलामी इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खरीदे गए 3 सबसे महंगे खिलाड़ी
#3 जयदेव उनादकट (IPL 2018 नीलामी, 11.5 करोड़)
जयदेव उनादकट ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए मात्र 12 मैचों में 7.02 की इकॉनमी से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट लिए थे। जिसके कारण वह 2018 के आईपीएल ऑक्शन में सभी टीमों के निशाने पर थे और राजस्थान रॉयल्स ने उनको 11.50 करोड़ में खरीदा था, पर उनसे 2018 आईपीएल में जैसे गेंदबाजी प्रदर्शन की उम्मीद टीम मैनेजमेंट ने लगाई थी वैसा प्रदर्शन दिखने में असफल रहे और 15 मैचों में केवल 11 विकेट ही ले पाए।
हालांकि पिछले कुछ सीजन से खराब प्रदर्शन के बावजूद वह अभी तक राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं। उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन के कारण हो सकता है कि जयदेव उनादकट को इस बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को काफी संघर्ष करना पड़े।
#2 बेन स्टोक्स (आईपीएल 2018 की नीलामी, 12.5 करोड़)
बेन स्टोक्स ने अपना आईपीएल करियर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए शुरू किया था और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही राजस्थान रॉयल्स ने 2018 आईपीएल ऑक्शन में उन पर 12.50 करोड़ का दांव खेला था। हालांकि उनादकट की तरह बेन स्टोक्स भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम रखने में नाकाम रहे। उन्होंने अपने 2017 के आईपीएल सीजन की तुलना में वह 2018 आईपीएल सीजन में मात्र 16.33 की औसत से 13 मैचों में 196 रन ही बना पाए थे। हालांकि स्टोक्स एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और अपने दिन पर वह अकेले मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। यही कारण है कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें इस सीजन भी अपनी टीम में शामिल किया हुआ है।
#1 क्रिस मॉरिस (आईपीएल 2021 नीलामी, 16.25 करोड़)
2021 आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस साउथ अफ्रीका के मशहूर ऑलराउंडर है, जो अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। क्रिस मॉरिस ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए 9 मैच खेलते हुए 6.63 की बेहतरीन इकॉनमी से कुल 11 विकेट लिए थे। आशा है कि वह अपना वैसा ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करेंगे। आर्चर के ना होने पर मॉरिस ही इस टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे।