आईपीएल 2019: 3 फैक्टर जो आने वाली नीलामी में बड़ी भूमिका निभाएंगे

346 cricketers from all over the world will go under the hammer in Jaipur on December 18, 2018

2019 आईपीएल सीजन के ऑक्शन के लिए करीब 1000 खिलाड़ियों के नाम रजिस्टर किए गए हैं। इनमें से दुनिया भर के 346 खिलाड़ी 18 दिसंबर 2018 को जयपुर मे होने वाले ऑक्शन के बाद अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। आईपीएल के इतिहास में पहली बार रिचार्ड मैडले बतौर ऑक्शनर दिखाई नहीं देने वाले हैं। इस बार उनकी जहग एडमिएडीज नजर आएंगे। आईपीएल की नीलामी और क्रिकेटर्स की फ्रेंचाइजी जानने के लिए फैंस भी बेसब्र हैं।

कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपनी पहले की फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलते दिखाई देने वाले हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू। पहले सीजन से ही कई शानदार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन ये टीम आज तक कोई भी सीजन जीतने में नाकाम रही है।

ऐसे में आइए यहां जानते हैं इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के लिए कौन सी बाते सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

#3 खिलाड़ियों की मौजूदगी

Players like Mitchell Starc, Aaron Finch and Glenn Maxwell have already opted out of IPL 2019

आईपीएल के फाइनल के तुरन्त बाद आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने वाला है। ऐसे में कई सारे बड़े खिलाड़ियों का शेड्यूल पहले से ही तैयार है जिसके कारण कई खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप स्कवायड के लिए अपनी टीम सेलेक्ट कर ली है और पहले ही ऐलान कर दिया है कि ये खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। इन खिलाड़ियों में मिशेल स्टार्क, एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नाम शामिल हैं।

हाल ही में मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की और से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। जिसके कारण अब वो इस बार आईपीएल में नहीं खेल सकते। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी है। यहां तक बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से भारतीय गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करने का आग्रह किया है। ऐसे में इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों की कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2019: 4 भारतीय खिलाड़ी जिनकी बेस प्राइस सबसे ज्यादा है

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 बेस प्राइस

Angelo Mathews has listed himself under the INR 2 crore category

ऑक्शन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका बेस प्राइस होता है। इसी बेस प्राइस के ऊपर उस खिलाड़ी की नीलामी होती है। बेस प्राइस के अलग-अलग सेट होते हैं। इन सेट में बराबर बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को रखा जाता है। यहीं से फ्रेंचाइजी इन्हें खरीदती है।

2 करोड़ की केटैगरी में दुनिया भर के नौ खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें से माना जा रहा है कि कोरे एंडरसन, एंजीलो मैथ्यूज और जी आर्की जैसे खिलाड़ी शायद की बिके क्योंकि इनके बेस प्राइस काफी ज्यादा है।

वहीं बेस प्राइस 1.5 करोड़ की बात करें तो इनमें मोर्ने मोर्कल, रिले रॉसोव, ल्यूक राइट और लिएम डॉवसन ऐसे खिलाड़ी जिनकी इस बेस प्राइस में बिकने की उम्मीद बेहद कम है। शिमरॉन हैटमेयर, जिनकी सबसे ज्यादा में बिकने की उम्मीद थी इस सीजन में उन्हें 50 लाख रुपए की कैटेगरी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने गलती कर दी

#1 इवेंट का वेन्यू

South Africa hosted the 2009 edition of IPL

आईपीएल के दो दशक के इतिहास में सिर्फ दो ही सीजन ऐसे हैं जो भारत के बाहर आयोजित किए गए हैं। 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था और 2014 आईपीएल सीजन का आयोजन यूएई में किया गया था। देश के बाहर आईपीएल के आयोजन का कारण दोनों बार ही लोकसभा चुनाव रहा है। ऐसे में 2019 में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के साथ टकराने के कारण उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन 2019 में भी भारत से बाहर किया जाएगा।

हालांकि अभी तक आने वाले आईपीएल सीजन के वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है। इसके बावजूद वेन्यू आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है। बता दें कि ऑक्शन की लिस्ट में भी सबसे ज्यादा (26) साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के ही नाम हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल के 4 रिकॉर्ड जो बेहद कम लोग जानते हैं

लेखक: सुयांबु लिंगम

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications