क्रिकेट के खेल को बल्लेबाजों के हित में ज्यादा माना जाता है लेकिन इस खेल में कई गेंदबाज ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किलें पैदा की और उनके विकेट चटकाए। कोई भी टीम टेस्ट क्रिकेट में चाहे जितने भी रन क्यों ना बना ले लेकिन वह तभी जीत हासिल कर सकती है , जब वह विरोधी टीम के 20 विकेट चटकाए। वनडे और टी20 क्रिकेट में भी आप विरोधी टीम को तभी बड़ा स्कोर बनाने से रोक सकते हों, जब आप उनके लगातार विकेट चटकाओ। ऐसे में विकेट लेना कितना जरूरी है, इस बात को आसानी से समझा जा सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर गेंदबाज लम्बे समय तक खेलने के लिए आप को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होता है। जब आप लम्बे समय तक खेलते हो तो आपके पास कई रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होता है लेकिन ऐसा आप तभी कर सकते हैं, जब आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज आपको खुद फिट रखकर और अच्छा प्रदर्शन करके ही लम्बे समय तक बने रह सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट लेना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस कारनामे को केवल 3 ही तेज गेंदबाज कर पाए हैं और उनका उल्लेख हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में शायद एक भी मैच खेलने को ना मिले
3 तेज गेंदबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट हासिल किये हैं
#3 जेम्स एंडरसन (900)
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा लेने वाले गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए तीनों ही प्रारूपों में गेंदबाजी की है लेकिन पिछले कुछ समय में वह एक शानदार टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज बनकर उभरे और उन्होंने इसके बाद कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किये। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे का विकेट लेते ही जेम्स एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए।