3 पिछले सीजन के फ्लॉप खिलाड़ी जो IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं 

इस साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी (Image - IPL)
इस साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी (Image - IPL)

IPL 2022 का 48वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया था। लियाम लिविंगस्‍टोन की तेज तर्रार पारी की वजह से पंजाब ने इस मैच को 16वें ओवर में ही जीत लिया। लिविंगस्‍टोन ने 16वें ओवर में मोहम्मद शमी के खिलाफ 28 रन बनाकर मैच को खत्म कर दिया है। इस दौरान उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा छक्का भी लगाया, जो 117 मीटर का था।

लिविंगस्‍टोन लगातर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों तरीकों से जीत दिला रहे हैं। लिविंगस्‍टोन का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। वह पिछले सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम में थे लेकिन इस बार ऑक्शन में पंजाब की टीम ने लिविंगस्‍टोन पर बड़ा दांव लगाया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हो रहा है।

लिविंगस्‍टोन की तरह ही कुछ और खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने पिछला सीजन अच्छा नहीं खेला था लेकिन इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

3 पिछले सीजन के फ्लॉप खिलाड़ी जो IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

#3 लियाम लिविंगस्‍टोन - पंजाब किंग्स

लियाम लिविंगस्टोन - पंजाब किंग्स (Image - IPL)
लियाम लिविंगस्टोन - पंजाब किंग्स (Image - IPL)

लियाम लिविंगस्‍टोन (Liam Livingstone) पिछले साल राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम से खेल रहे थे। लिविंगस्‍टोन ने पिछले साल यानी IPL 2021 में 5 मैचों की 5 पारियों में मात्र 8.40 की औसत और 102.43 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 42 रन बनाए थे। वहीं पिछले सीजन में उन्हें एक भी ओवर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

लिविंगस्‍टोन को इस साल पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 11.50 करोड़ में खरीदा, जिसका रिजल्ट भी उन्हें देखने को मिल रहा है। IPL 2022 में अभी तक लिविंगस्‍टोन 10 मैचों की 10 पारियों में 32.56 की औसत और 186.62 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक, 21 चौके और 23 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं।

#2 शिमरोन हेटमायर - राजस्थान रॉयल्स

शिमरोन हेटमायर - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)
शिमरोन हेटमायर - राजस्थान रॉयल्स (Image - IPL)

शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आईपीएल खेले थे। हेटमायर ने आईपीएल 2021 में 14 मैचों की 13 पारियों में 34.57 की औसत और 168.05 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया था।

इस साल शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8.50 करोड़ में खरीदा। हेटमायर आईपीएल 2022 में अभी तक 10 मैचों की 10 पारियों में 65.00 की शानदार औसत और 163.52 की स्ट्राइक रेट से 260 रन चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक, 15 चौके और 19 छक्के लगाए हैं। हेटमायर इस सीजन 6 बार नॉट आउट रहे हैं।

#1. दिनेश कार्तिक - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिनेश कार्तिक - आरसीबी (Image - IPL)
दिनेश कार्तिक - आरसीबी (Image - IPL)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी इस साल आरसीबी (RCB) के लिए एक शानदार फिनिशर को रोल प्ले किया है। जबकि पिछले साल तक दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। दिनेश कार्तिक ने पिछले साल 17 मैचों की 15 पारियों में 22.30 की औसत और 131.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 223 रन ही बनाए थे।

वहीं IPL 2022 की बात करें तो, इस सीजन में वह अभी तक 10 मैचों की 10 पारियों में 61 की औसत और 189.15 की शानदार स्ट्राइक रेट से 244 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक, 20 चौके और 17 छक्के लगाए हैं। इस सीजन में दिनेश कार्तिक 10 मैचों में से 7 बार नॉट आउट भी रहे हैं।

Quick Links