#2 संदीप लामिचाने
आईपीएल में चुने जाने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी संदीप लामिचाने ने पिछले सीजन में इतिहास बनाया। टीम के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद उन्हें अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला और उनके कमाल के प्रदर्शन ने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया होगा कि उन्हें पहले खेलना चाहिए था।
उन्होंने 5 मैचों में 6.63 की इकॉनमी दर और 16.39 के औसत से 3 विकेट लिए। पॉवरप्ले में गेंदबाजी के बावजूद उनके आंकड़े शानदार थे। यह आश्चर्य की बात है कि मुजीब जैसे किसी की तुलना में वह इतना लोकप्रिय नहीं रहे।
18 वर्षीय खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेले और उन्होंने 6.13 की इकॉनमी और 15.14 के औसत से 5 गेमों में 7 विकेट लिए। वह केरल किंग्स के लिए टी -10 लीग भी खेल खेल रहे है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 भारतीय गेंदबाज जिन्हें नीलामी में मुंबई इंडियंस खरीद सकती हैं