3 Heroes Of Team India Win vs AUS : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए इस मैच में कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो इस मैच में जीत के हीरो रहे। आइए जानते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।
3.वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती लगातार भारत के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट चटकाए थे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे बड़े सिरदर्द ट्रेविस हेड को आउट किया। ट्रेविस हेड अपनी पूरी लय में आ चुके थे और गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें पवेलियन भेज भारत की राह आसान कर दी।
2.मोहम्मद शमी
टीम इंडिया ने मात्र एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में खिलाया था और उन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी। शमी ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 48 रन देकर 3 विकेट लिए। सबसे बड़ी बात शमी ने स्टीव स्मिथ का विकेट ऐसे समय पर निकाला जब वो बड़ी पारी की तरफ अग्रसर हो रहे थे। अगर उस समय स्टीव स्मिथ को मोहम्मद शमी आउट ना करते तो फिर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के भी करीब जा सकता था।
1.विराट कोहली
टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो एक बार फिर से विराट कोहली रहे। जब बड़ा मैच आया तो एक फिर से विराट कोहली ने यह साबित किया कि क्यों वो रन चेज में दुनिया में नंबर वन पर हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और 84 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी। अगर वो सस्ते में आउट हो जाते तो फिर भारतीय टीम काफी मुश्किल में आ जाती।