आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद टीम का मैच हमेशा रोमांचक होता है। आईपीएल के शुरुआती सीजन से लेकर आजतक इन दोनों टीम की प्रतिद्वंदिता काफी शानदार रही है। दिल्ली की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स (DC) बन गई और हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जर्स से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) बन गई लेकिन दोनों टीमों की राइवलरी में कोई कमी नहीं आई है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें 10 मैचों में दिल्ली को जीत मिली है तो वहीं 11 मैचों में हैदराबाद ने बाजी मारी है।
IPL 2022 का 50वां मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच में खेला गया था, जिसमें दिल्ली को जीत मिली और उस जीत के हीरो डेविड वॉर्नर (David Warner) बने थे, जोकि खुद कई सालों तक सनराइज़र्स हैदराबाद टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली कैपिटल्स के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अभी तक में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर बनाया
#3 करुण नायर - 83* रन, 2016
इस लिस्ट में तीसरा नाम करुण नायर का है। IPL 2016 के 52वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स (जिसका नाम अब दिल्ली कैपिटल्स है) की ओर से खेलते हुए करुण नायर ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 140.67 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 59 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान करुण ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए थे। अभी तक दिल्ली की ओर से सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई यह तीसरी सबसे अच्छी पारी है।
#2 डेविड वॉर्नर - 92* रन, 2022
इस लिस्ट में दूसरा नाम डेविड वॉर्नर का है। मुंबई के ब्रोबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 50वें मैच में दिल्ली की ओर खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 58 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली। 12 चौके और 3 छक्कों वाली इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 158.62 का था। दिल्ली की ओर से सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई यह अब तक की दूसरी सबसे अच्छी पारी है।
#1 ऋषभ पंत - 128* रन, 2018
इस लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का है। आईपीएल 2018 का मैच नंबर 42 दिल्ली और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में ऋषभ पंत ने 203.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 63 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उस दौरान ऋषभ पंत ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे। अभी तक सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेली गई यह सर्वश्रेष्ठ पारी है।