IPL 2020: इस सीजन सबसे ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली 3 टीमें

गेल-केएल राहुल
गेल-केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को आठ विकेट से हराकर उम्मीदों को बरकरार रखा है। किंग्स इलेवन पंजाब की इस सीजन यह दूसरी जीत है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने हर बार जीत का प्रयास किया लेकिन हर खिलाड़ी की तरफ से बेहतर खेल नहीं दिखा। इस बार क्रिस गेल को खिलाया गया और उन्होंने अपनी सार्थकता साबित करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अर्धशतकीय पारी खेली और लक्ष्य तक भी पहुँचाया।

Ad

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर पीछा करते हुए हासिल कर लिया। उनसे पहले दो टीमों ने इस सीजन सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 171 रनों के लक्ष्य का पीछा बखूबी किया और आरसीबी को खासी मेहनत भी करनी पड़ी। केएल राहुल की टीम ने सामूहिक प्रयास किया और इससे उनका प्रदर्शन जीत मर बदल गया।

यह भी पढ़ें: एनरिक नॉर्टजे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली

किंग्स इलेवन पंजाब ने किया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल

आईपीएल के इस सीजन में सबसे बड़ा लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स ने हासिल किया है और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही था। 223 रनों का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की। राहुल तेवतिया ने शेल्डन कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर पंजाब का काम खराब खराब कर दिया था।

क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईपीएल 2020 में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत चेन्नई सुपरकिंग्स ने की। इस बार भी सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ही थी। चेन्नई ने 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए दुबई में यह लक्ष्य हासिल किया था। इसके बाद अब तीसरे स्थान पर खुद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम काबिज हो गई है। धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पंजाब ने इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की।

Ad

लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन सबसे बड़ी जीत

राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, 223 रन (शारजाह)

चेन्नई सुपरकिंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, 179 रन (दुबई)

किंग्स इलेवन पंजाब vs आरसीबी, 171 रन (शारजाह)

Quick Links

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications