3 सबसे बड़ी टेस्ट ओपनिंग साझेदारी जो भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में की 

दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट के दौरान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल
दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट के दौरान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

#2 वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर - 137 (सेंचुरियन, 2010)

वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर
वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर

2010 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 136 रनों पर सिमट गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 620/4 पर पारी घोषित कर दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की शानदार साझेदारी की। इन दोनों की शानदार शुरुआत के बावजूद भारत मात्र 459 रन बना पाया और मैच में एक पारी और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

#3 केएल राहुल और मयंक अग्रवाल - 117 (सेंचुरियन, 2021)

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

भारतीय दक्षिण अफ्रीका में मौजूदा दौरे पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने मिलकर 117 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की और भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों की यह साझेदारी दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के रूप में दर्ज हो गई है। इन दोनों ने शुरू में समय लिया लेकिन सेट होने के बाद तेजी से रन बटोरे। हालांकि मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन केएल राहुल ने पहले दिन अंत तक बल्लेबाजी की और शानदार शतक बनाकर नाबाद लौटे।

Quick Links