3 सबसे बड़े स्कोर जो भारत ने WTC में बनाये

भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम

टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजों के पास पर्याप्त समय और असीमित ओवर होते हैं। ऐसे में इस प्रारूप में हमें बड़े-बड़े स्कोर टीमों के द्वारा देखने को मिलते हैं। बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं और इनकी मदद से टीमों को बड़ा स्कोर बनाने में आसानी होती है। बात की जाए भारतीय टीम की तो हमेशा से ही यह टीम अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के लिए जानी जाती रही है। इसी वजह से भारत ने कई बल्लेबाजी के रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए हैं। इस टीम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला और क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं

आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत ने अपने बल्लेबाजों के कई दमदार प्रदर्शन की वजह से जगह बनाई है। भारत ने अपनी आखिरी सीरीज में इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है, जहां उसका मुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन में होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम फाइनल खेलने के लिए 2 जून को यहां से रवाना होगी। भारत के लिए यह चैंपियनशिप अभी तक शानदार रही है और टीम ने अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विरोधी टीमों के के खिलाफ कई बड़े स्कोर बनाये हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के विश्व चैंपियनशिप के 3 सबसे बड़े टीम स्कोर पर नजर डालने जा रहे हैं।

3 सबसे बड़े स्कोर जो भारत ने WTC में बनाये

#3 497/9 बनाम साउथ अफ्रीका, रांची, 2019

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के लिए रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाया था, वहीं रहाणे ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। रोहित ने 212 तथा रहाणे ने 115 रन बनाये थे। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत ने अपनी पहली पारी 497/9 के स्कोर पर घोषित की थी।

#2 502/7 बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापट्टनम, 2019

मयंका अग्रवाल और रोहित शर्मा
मयंका अग्रवाल और रोहित शर्मा

2019 में हुयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी और इस टेस्ट चैंपियनशिप में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। मयंक अग्रवाल ने इस मैच में दोहरा शतक लगाते हुए 215 रन बनाये थे, वहीं रोहित ने 176 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और भारत ने अपनी पहली पारी 502/7 के स्कोर पर घोषित कर दी।

#1 601/5 बनाम साउथ अफ्रीका, पुणे, 2019

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अपना सबसे बड़ा स्कोर भी 2019 में खेली गयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही बनाया था। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया था और इस मैदान पर हमें विराट कोहली की लाजवाब बल्लेबाजी देखने को मिली। विराट ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया और नाबाद रहे। विराट ने 336 गेंदों पर 254 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 108 रन बनाये थे और अंत में जडेजा ने 91 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने पहली पारी में 601/5 का स्कोर बनाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications