#2 वीरेंदर सहवाग
2008 से लेकर 2015 तक आईपीएल खेलने वाले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हमेशा से अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते थे। दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल खेलने वाले सहवाग ने कुल मिलाकर 104 आईपीएल मुकाबले खेले और 27.55 की औसत के साथ 2728 रन बनाए। यह सारे रन उन्होंने 155.44 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा आईपीएल का स्ट्राइक रेट है।
#1 ऋषभ पंत
2016 से लेकर अब तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई। दिल्ली के लिए खेले गए 54 मुकाबलों में ऋषभ ने 36.16 की औसत के साथ 1736 रन बनाए हैं। आईपीएल में ऋषभ का स्ट्राइक रेट 162.69 का है जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल का सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है। ऋषभ ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए कई अहम मुकाबलों में बड़ी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है।
नोट: इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों के नाम हैं जिन्होंने आईपीएल मे कम से कम 125 गेंदें खेली हैं।