इंग्लैंड (England) के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) की हार का मुख्य कारण फ्लॉप बल्लेबाजी था। टीम इंडिया अगर इस क्षेत्र में सुधार करने में सफल रहती है, तो फिर अन्य सभी क्षेत्रों में मामला स्वतः ठीक हो जाएगा। भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से कोशिश की लेकिन टीम की हार बचाने में वे सफल नहीं हो पाए। अगला मैच भी चेन्नई में ही खेला जाना है, ऐसे में एक बार फिर से सारा दारोमदार बल्लेबाजों के ऊपर होगा। गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी विभाग से भी उतना ही सहयोग मिलने की अपेक्षा की जाती है।
कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जी पूरी तरह से ही फ्लॉप साबित हो गए। संघर्ष करने की कोशिश भी वे नहीं कर पाए लेकिन कई बार खेल में ऐसा होता है, जब कुछ भी सही घटित नहीं होता है। सीरीज में पिछड़ने के बाद दबाव में चल रही टीम के लिए तीन बल्लेबाज हैं, तो शतक लगा सकते हैं। अगले टेस्ट में इनका बल्ला चले, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
शुभमन गिल
पिछले मैच की दोनों पारियों में शुभमन गिल ने प्रभावित किया। पहली पारी में बेहतर शुरुआत के बाद एक तकनीकी रूप से खराब शॉट की वजह से वह आउट होकर चले गए। इसके बाद दूसरी पारी में गिल ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली। रिवर्स स्विंग के कारण वह आउट होकर चले गए। इस बार उनके बल्ले से शतक आने की पूरी उम्मीद है।
चेतेश्वर पुजारा
पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान पुजारा काफी देर क्रीज पर टिके और धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया। हालांकि दूसरी पारी में वह नहीं चले लेकिन पहली पारी में एक अर्धशतकीय पारी उन्होंने खेली। काफी समय से वह शतक नहीं लगा पाए हैं, ऐसे में इस बार वह शतक जमा सकत हैं।
विराट कोहली
लगातार अपनी कप्तानी में हार झेल रहे विराट कोहली के बल्ले से भी काफी समय से शतक देखने को नहीं मिला है। पिछले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह क्रीज पर टिके थे लेकिन उनके साथ खड़े रहने वाला कोई नहीं था। दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली से इस बार एक शानदार शतकीय पारी की उम्मीद तो की जा सकती है। कोहली के शतक की उम्मीद सभी को है।