टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होता है। टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने के लिए बल्लेबाज के अंदर संयम और शानदार तकनीक का होना अति आवश्यक है। अन्य प्रारूपों की तुलना में बल्लेबाजों को टेस्ट प्रारूप में बड़ी पारी खेलने के लिए काफी धैर्य दिखाना पड़ता है। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज लगातार अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते और बल्लेबाज को खराब गेंद का इंतजार करना पड़ता है।
भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों के पास कुछ बड़े दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं जो अपनी अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास हमेशा से एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण रहा है और जिनके सामने बड़ी पारी खेलना किसी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं रहा है।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ लगातार टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इस आर्टिकल में हम 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे जिन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाए हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए
#3 विराट कोहली (7)
भारतीय कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना पसंद करता है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों की 34 पारियों में 7 शतक की मदद से 1604 रन बनाए हैं।
आगामी टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि विराट कोहली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद ही स्वदेश वापस लौट आएंगे। ऐसे में विराट पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।