आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल (IPL) में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में यह सबसे प्रतिष्ठित और धनी लीग मानी जाती है। नाम के साथ अच्छा पैसा भी आईपीएल में मिलता है। घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को आईपीएल से काफी फायदा होता है। कुछ खिलाड़ी यहाँ खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने में सफल रहे हैं। यही इस टूर्नामेंट की खासियत है। गुरुवार को आगामी आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया होनी है। उस पर सभी की नजरें निश्चित रूप से रहेगी।

आईपीएल में फैन्स को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी यानी बल्लेबाज पसंद आते हैं। गेंदबाजों की इस टूर्नामेंट में धुनाई ही होती है। कई बार गेंदबाज बेहतर करने में सफल रहते हैं लेकिन बल्लेबाजों का खेल दर्शकों को ज्यादा पसंद आता है। यही वजह है कि आईपीएल को बल्लेबाजों की लीग माना जाता है। भारतीय टीम के अलावा विदेशों से भी कई खिलाड़ी यहाँ आए और चमके। इस लेख में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है।

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच ख़िताब दिलाने वाले रोहित शर्मा का नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 200 मुकाबले खेले हैं और 5230 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक है। उनका स्ट्राइक रेट 131 के करीब रहा है।

सुरेश रैना

चेन्नई सुपरकिंग्स का यह खिलाड़ी भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहा है। सुरेश रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेलते हुए 5368 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने इस दौरान 38 फिफ्टी और एक शतक लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा का रहा है। रैना की धुआंधार बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग देखने के लिए दर्शक आतुर रहते हैं। इस बार भी उनके ऐसी उम्मीद रहेगी।

विराट कोहली

भले ही विराट कोहली आरसीबी को अपनी कप्तानी में खिताबी जीत दिलाने में नाकाम रहे हों लेकिन आईपीएल इतिहास के सफलतम बल्लेबाज वही हैं। उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन है। विराट कोहली ने आईपीएल में 192 मैच खेलकर 5878 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक और 39 अर्धशतक है। विराट कोहली ने इस दौरान 131 के स्ट्राइक रेट से आरसीबी के लिए रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma