क्रिकेट के खेल में बड़ी पारियां काफी महत्वपूर्ण होती हैं। लेकिन इसके साथ ही साथ मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम द्वारा पारी के अंत मे बनाये रन भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं। अक्सर यही कुछ रन एक अच्छा स्कोर और एक जीतने वाले स्कोर के बीच का फर्क साबित बोते हैं।
भारतीय टीम के लिए समय समय पर कई सारे बल्लेबाज निचले क्रम की जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। इन बल्लेबाजों को अक्सर इतना समय नहीं मिलता की वे शतक बनाने के बारे में सोच भी सकें।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
आइये देखते हैं कि बिना शतक लगाए भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन किन 3 खिलाड़ियों ने बनाये हैं:
#3 इरफ़ान पठान (1544 रन)
इरफ़ान पठान अपने समय के सबसे अंडर-रेटेड ऑलराउंडरों में से एक थे। न केवल वह गेंदबाजी में अपनी विविधताओं के साथ अच्छा कार्य करते थे, बल्कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम थे। शायद यही कारण था कि 2000 के दशक में एक समय वह टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए थे। गेंदबाज के रूप में इरफान पठान शुरुआती विकेट निकालने में सक्षम थे, साथ ही साथ वह मध्य ओवरों में गेंदबाजी करते हुए रन गति पर लगाम लगा सकते थे।
बल्लेबाजी में पठान 11वें नम्बर को छोड़कर हर क्रम पर खेल चुके हैं। कुल मिलाकर, बल्लेबाजी में पांच अर्धशतकों और श्रीलंका के खिलाफ 2005 में बनाये 83 रन के उच्च स्कोर के साथ 120 मैचों में 1544 रन बनाए। पठान बिना किसी शतक के सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियो में तीसरे स्थान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।