3 indian Batter Bowled Final Over: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इससे पहले दोनों टीमों के तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसको सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया था। इस सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांच से भरा था।
फैंस को इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से ऐसा कुछ देखने को मिला अक्सर नहीं होता है। जब मैच बराबरी पर चल रहा था तो आखिरी में टीम इंडिया की तरफ 19वां ओवर रिंकू सिंह और 20वां ओवर कप्तान सूर्यकुमार यादव को करते हुए देखा गया। हालांकि ये दोनों टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज हैं इनको कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में गेदबाजी करते हुए नहीं देखा जाता लेकिन इस मैच के फाइनल 2 ओवर जिसमें हार और जीत तय होनी थी वे रिंकू और सूर्या ने किए।
ये तीन बल्लेबाज वाइट बॉल क्रिकेट में डाल चुके हैं आखिरी ओवर
1. सचिन तेंदुलकर
टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी वाइट बॉल क्रिकेट में ये कारनामा किया था। साल 1993 में हीरो कप के सेमीफाइनल में कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर से आखिरी ओवर करवाया था। इस आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन सचिन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन ही खर्च किए थे और टीम इंडिया ने इस मैच को जीत लिया था।
2. विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी वाइट बॉल क्रिकेट में आखिरी ओवर डाल चुके हैं। साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने पारी का आखिरी ओलर डाला था। इस मैच कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी लेकिन वे गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
3. सूर्यकुमार यादव
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मैच में सूर्या ने आखिरी ओवर डाला था। इस मैच में श्रीलंका की टीम अच्छी स्थिति में थी और लग रहा था कि मेजबान मैच को आसानी से जीत लेंगे। लेकिन सूर्या ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया था। हालांकि मैच टाई हो गया था, लेकिन फिर सुपर ओवर में टीम इंडिया ने मैच को जीत लिया था।