India vs England 2nd T20I: टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से टक्कर ले रही है। इस सीरीज में अभी तक सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें भारत ने 7 विकेट से इंग्लैंड को धूल चटाई थी। अब इन दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में आज (25 जनवरी) को खेला जाना है। हालांकि, भारत के खेमे से एक बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा बीते दिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं और उनका खेलना तय नहीं है। अभिषेक की चोट भारत के लिए बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि उन्होंने कोलकाता में 79 रन की जोरदार पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था।
हालांकि, अब उनकी चोट ने टीम इंडिया के लिए संकट खड़ा कर दिया है। भारत के पास कुछ खिलाड़ी हैं, जो अभिषेक शर्मा के बाहर होने पर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में अभिषेक शर्मा के बाहर होने की स्थिति में ओपनिंग कर सकते हैं।
3. वाशिंगटन सुंदर
भारतीय स्क्वाड में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अभिषेक शर्मा के बाहर होने पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में मौका मिल सकता है। सुंदर गेंदबाजी करने के साथ-साथ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्हें फ्लोटर की भूमिका में टीम इंडिया संजू सैमसन के साथ उतार सकती है। सुंदर घरेलू क्रिकेट में कई बार यह काम कर चुके हैं।
2. सूर्यकुमार यादव
अभिषेक शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास संजू सैमसन के जोड़ीदार के रूप में कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी विकल्प है। सूर्यकुमार पहले भी भारत के लिए टी20 में यह काम कर चुके हैं। ऐसे में अगर अभिषेक नहीं खेलते हैं तो सूर्यकुमार हमें एक बार फिर पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
1. ध्रुव जुरेल
भारतीय स्क्वाड में बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल ही मौजूद हैं। अगर टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा नहीं उपलब्ध रहते हैं तो फिर जुरेल की एंट्री प्लेइंग 11 में हो सकती है। जुरेल को संजू सैमसन का जोड़ीदार बनाया जा सकता है, इससे टीम को अपना बल्लेबाजी ऑर्डर बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।