3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया है टेस्ट में दोहरा शतक

विराट कोहली भी  बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं (Photo Credit: BCCI)
विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं (Photo Credit: BCCI)

Indian batters who scored double hunderd against Bangladesh in Test: भारत और बांग्लादेश की टक्कर फिर से होने वाली है और इस बार टीम इंडिया अपने घर पर खेलती नजर आएगी। श्रीलंका दौरे के बाद मिले ब्रेक से भारतीय टीम की वापसी सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ ही होनी है। इन दोनों टीम के बीच 19 सितम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई और दूसरा कानपुर में होना है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है।

हालांकि, अभी तक सिर्फ तीन ही टीम इंडिया के बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक बनाया हो। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी सीरीज में जरूर कोई न कोई भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब होगा। इससे पहले हम आपको उन तीनों ही भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में दोहरा शतक बनाने का कारनामा किया है।

1. सचिन तेंदुलकर

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने का कारनामा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने किया था। उन्होंने साल 2004 में ढाका में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 379 गेंदों का सामना करते हुए 248 रन बनाए थे। मैच में बांग्लादेश ने अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 180 और 202 का स्कोर बनाया। वहीं, भारत ने सिर्फ एक पारी खेली और उसमें 526 रन बनाए। इस मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रन से जीता था।

2. विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है। उन्होंने यह कारनामा साल 2017 में हैदराबाद में किया था। कोहली ने 246 गेंदों के सामना करते हुए 204 रन बनाए थे, जिसमें 24 चौके भी शामिल थे। इस मैच को भारत ने 228 रन के बड़े अंतर से जीता था। वहीं, कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

3. मयंक अग्रवाल

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम में अपनी जगह गंवा चुके कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल का है। मयंक ने साल 2019 के घरेलू सीजन में शानदार फॉर्म दिखाई थी और उसी दौरान बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 330 गेंदों में 243 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now