3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने WTC में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं 

भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट हासिल करना किसी भी गेंदबाज के लिए एक खास उपलब्धि है। इसके लिए आपको मैच की एक पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करनी होती है। किस भी गेंदबाज के लिए यह उतना ही मायने रखता है जितना किसी बल्लेबाज के लिए एक शतकीय पारी। टेस्ट में भी पहले की तुलना में अब गेंदबाजों के लिहाज पिच बहुत कम देशों में ही देखने को मिलती है। अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है और इस बड़े मुकाबले के लिए अभी से सभी के मन में उत्सुकता है। यह मुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने

टेस्ट प्रारूप में कुछ सालों में भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से अन्य देशों के गेंदबाजों को काफी पीछे छोड़ा है। भारतीय गेंदबाजों ने घरेलू मैदानों पर तो जबरदस्त प्रदर्शन किया ही है, साथ ही विदेशी मैदानों पर भी उन्होंने बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। भारतीय गेंदबाजों ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाये रखा। कई गेंदबाजों ने भारत के लिए मैच की एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।

3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने WTC में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं

#3 इशांत शर्मा

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भारत के मौजूदा स्क्वॉड में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इस गेंदबाज ने जहीर खान के संन्यास के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी का भार लम्बे समय तक अपने कन्धों पर उठाया है। हालांकि अब उनका साथ देने के लिए शमी और बुमराह जैसे बेहतरीन गेंदबाज आ चुके हैं। इशांत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कई बार पारी में अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 बार मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।

#2 रविचंद्रन अश्विन (4)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। अश्विन विदेशी मैदानों में भले ही उतने ज्यादा विकेट ना ले पाए हों लेकिन घरेलू मैदानों में उनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों का टिक पाना काफी मुश्किल नजर आता है। इस गेंदबाज ने लम्बे समय से भारतीय स्पिन गेंदबाजी के लीडर की भूमिका निभाई है और इसमें कामयाबी भी हासिल की है। अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक 67 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान अश्विन ने 4 बार मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।

#1 अक्षर पटेल (4)

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को लम्बे समय के बाद जडेजा के चोटिल होने पर टेस्ट टीम में जगह मिली थी और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने चयन को पूरी तरह से सही साबित किया। अक्षर पटेल के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आये और उनकी सीधी गेंदों पर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज अपना विकेट दे गए। अक्षर ने विश्व टेस्ट चैंपियन में महज 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं और उन्होंने 4 बार मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़