3 Indians to take fastest 200 test wickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी एक बार फिर देखने को मिली। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को झकझोर कर रख दिया और इसी दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। टेस्ट में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वह केवल 12वें भारतीय गेंदबाज बने हैं। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीन भारतीय गेंदबाज कौन हैं।
#3 रविंद्र जडेजा (44 टेस्ट)
बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने 44वें टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। जडेजा अब अपने टेस्ट करियर में 300 से भी अधिक विकेट चटका चुके हैं और भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक है।
#2 जसप्रीत बुमराह (44 टेस्ट)
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 44वें टेस्ट में ही टेस्ट क्रिकेट के अपने 200 विकेट पूरे किए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में हासिल की है। 200 से अधिक विकेट लेने के लिए बुमराह का औसत 20 से भी कम का रहा है जो कि काबिलेतारीफ है।
वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने हैं। उन्होंने अब तक 12 बार टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे अधिक और आठ बार टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।
#1 रविचंद्रन अश्विन (37 टेस्ट)
भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। अश्विन ने सितंबर 2016 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 37 मैच में ही हासिल कर ली थी। वह भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के साथ ही दुनिया में तीसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने अपने करियर की समाप्ति 500 से अधिक टेस्ट विकेट के साथ की है और वह टेस्ट में सबसे सफल भारतीय ऑफ स्पिनर रहे।