Rohit Sharma angry on Yashasvi Jaiswal after dropped catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट चौथे दिन काफी रोमांचक हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गई है। जसप्रीत बुमराह ने एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया को कई झटके दे दिए हैं। 99 रन के स्कोर पर ही छह विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल ने एक कैच छोड़ा और भारत को सातवां विकेट नहीं मिल पाया। मार्नस लाबुशेन का एक कैच जैसे ही जायसवाल ने छोड़ा स्लिप में खड़े भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगबबूला हो गए।
आकाशदीप की गेंद को विकेट के पीछे खेलने के प्रयास में लाबुशेन ने बल्ले का बाहरी किनारा लगा दिया था। गेंद सीधे जायसवाल के हाथ में ही गई, लेकिन वह इस पर काबू नहीं रख पाए। जैसे ही उनके हाथ से कैच गिरा पहली स्लिप में खड़े रोहित गुस्से से तिलमिला गए। उन्हें आमतौर पर इस तरह के रिएक्शन देते हुए नहीं देखा जाता है। हालांकि, रोहित का ये रिएक्शन बताता है कि वह कैच भारत के लिए कितना अहम था।
बुमराह के उस धारदार स्पेल के बाद अगर जायसवाल ने लाबुशेन का यह कैच पकड़ लिया होता तो दोनों छोर पर पुछल्ले बल्लेबाज खेल रहे होते और ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट की तरफ धकेलना आसान हो सकता था। हालांकि, यह कैच छूटने के बाद लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पैट कमिंस के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर चुके हैं। अब लाबुशेन के बल्ले से जितने भी रन निकल रहे हैं वह भारत को काफी चुभेंगे।
यशस्वी जायसवाल ने गिराए हैं तीन कैच
जायसवाल के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा है क्योंकि अब तक वह तीन कैच ड्रॉप कर चुके हैं। सबसे पहले उनके हाथ से उस्मान ख्वाजा का कैच गिरा था। हालांकि, भारत उनका विकेट हासिल करने में सफल रहा। इसके बाद लाबुशेन का कैच उन्हीं से गिरा। चायकाल से ठीक पहले जायसवाल ने सिली पॉइंट पर कमिंस का भी कैच छोड़ा। अगर वो जल्दी उठकर खड़े नहीं हुए होते और थोड़ी देर झुके रहते तो कमिंस का कैच पूरा कर सकते थे।