Social media reacts after Yashasvi Jaiswal dropped 3 catches: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन यशस्वी जयसवाल की खराब फील्डिंग देखने को मिली। कुछ ही ओवरों के अंतराल में जायसवाल ने दो अहम कैच गिरा दिए। कुल मिलाकर उन्होंने तीन कैच ड्रॉप किया। जो दो कैच उन्होंने बेहद कम अंतराल में गिराए वह भारत के लिए काफी अहम थे क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट के करीब ले जाया जा सकता था। पहले उन्होंने सेट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को गली में मौका दिया।
यह आसान कैच था, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए और इसकी झल्लाहट कप्तान रोहित शर्मा ने व्यक्त भी की। इसके बाद सिली पॉइंट पर उन्होंने पैट कमिंस को भी एक मौका दिया जब रविंद्र जडेजा की गेंद पर कैच का चांस बना था। जयसवाल द्वारा ड्रॉप किए गए इन तीन कैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है लिए।आइए कुछ अच्छी प्रतिक्रियाओं के साथ ही कुछ फनी मीम्स पर भी एक नजर डालते हैं।
"जायसवाल भाई बीजीटी ड्रॉप कर दी"
"जायसवाल को कैच गिराते हुए देखते रोहित शर्मा"
"जायसवाल इस तरह कैच लेने की कोशिश कर रहा था"
"जायसवाल ने आज तीन कैच गिराए, समय ही बताएगा कि ये कितने महंगे पड़ने वाले हैं, लेकिन वह एक अच्छे फील्डर हैं। ये उनके लिए महज एक बुरा दिन है और मैं उम्मीद करूंगा कि इसका उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ेगा। हो सकता है कि अब लीडर उन्हें करीब के कैचिंग पोजीशन से हटाकर कहीं आउटफील्ड में लगा दे।"
"यशस्वी जायसवाल कैच तो ऐसे गिरा रहा है जैसे गेंदबाजी विराट कोहली कर रहे हैं।"
"आज जायसवाल"
"वही कैच ड्रॉप हो सकता है अंत में बड़ा अंतर साबित हो। टीम के पास बेहतरीन मोमेंटम था, लेकिन अभ वो जा चुका है। जायसवाल बच्चा है और गलतियां हो जाती हैं, लेकिन उन्होंने गेंदबाज से ना तो माफी मांगी और ना ही कोई पछतावा दिखाया।"
"जायसवाल ने इस पारी में उतने ही कैच छोड़े हैं जितने रन रोहित शर्मा ने पहली पारी में बनाए थे।"
"जायसवाल मेरे भाई वो आसान कैच था। ये मैच और सीरीज की दिशा बताने वाला लम्हा था। मुझे माफ करिएगा, लेकिन यदि हम ये मैच नहीं जीते तो आप अकेले इसके जिम्मेदार होंगे।"