किसी भी टेस्ट मैच में एक गेंदबाज के लिए 10 विकेट लेना एक खास उपलब्धि है। एक गेंदबाज के लिए टेस्ट में 10 विकेट लेना उतना ही मायने रखता है, जितना एक बल्लेबाज के लिए एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाना। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी पड़ती है , तब जाकर उन्हें कहीं सफलता मिलती है। टेस्ट में बल्लेबाज धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हैं और जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं । ऐसे में गेंदबाज को कुछ अलग हटकर योजना बनानी होती है ताकि वह बल्लेबाज का विकेट ले सके। गेंदबाज को एक मैच में 10 विकेट का आंकड़ा पाने के लिए दोनों ही पारियों में कमाल की गेंदबाजी करनी होती है तब जाकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल होती है।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से कई गेंदबाजों ने मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। आगामी टेस्ट सीरीज में भी भारत को अगर सफलता पानी है तो उसके गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 भारतीय गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा भारत 10 विकेट लिए हैं।
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लिए
#3 रविचंद्रन अश्विन (1)
वर्तमान समय में टेस्ट प्रारूप में भारत के प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार रहा है। हालांकि अश्विन ऑस्ट्रेलिया में उतना सफल नहीं हुए लेकिन इसके बावजूद इनकी काबिलियत में किसी भी तरह का सवाल नहीं उठाया जा सकता है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 77 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान एक बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।