3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये हैं

आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों द्वारा किया गया सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन (Image - BCCI)
आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों द्वारा किया गया सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन (Image - BCCI)

आईपीएल (IPL) में हर सीजन के हर मैच में कोई ना कोई खिलाड़ी नया रिकॉर्ड बनाता है और पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ता है। आईपीएल के 15वें सीजन यानी IPL 2022 में भी प्लेयर्स बहुत सारे नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। बल्लेबाज रन बनाने के मामले में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाज विकेट लेने में रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। अब विकेट लेने की बात हो और जसप्रीत बुमराह का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है।

आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन उनकी प्रतिष्ठा के हिसाब से कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक मैच में इसकी पूरी कसर निकाल दी। इस सीजन के शुरुआती 11 मैचों में बुमराह ने सिर्फ 10 विकेट ही लिए हैं लेकिन इनमें से पांच विकेट उन्होंने एक ही मैच में चटकाए। इसी पांच विकेट वाले प्रदर्शन के साथ बुमराह ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए हम आपको 3 ऐसे भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।

3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये हैं

#3 इशांत शर्मा - 5/12

इशांत शर्मा - डेक्कन चार्जर्स (Image - BCCI)
इशांत शर्मा - डेक्कन चार्जर्स (Image - BCCI)

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं। आईपीएल 2011 के 32वें मैच में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए इशांत शर्मा ने कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की और 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान इशांत की इकॉनमी सिर्फ 4.00 की थी। यह इशांत शर्मा के आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन है और आईपीएल इतिहास में भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया यह तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

#2 जसप्रीत बुमराह - 5/10

जसप्रीत बुमराह - मुंबई इंडियंस (Image - IPL)
जसप्रीत बुमराह - मुंबई इंडियंस (Image - IPL)

इस लिस्ट में दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का है। आईपीएल 2022 का मैच नंबर 56 कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने मात्र 2.50 की इकोनॉमी रेट से 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान बुमराह ने एक मेडन ओवर भी डाला था। आईपीएल करियर में जसप्रीत बुमराह का यह अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था। इस वजह से मुंबई इंडियंस के हारने के बावजूद भी बुमराह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस तरह से अब बुमराह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे अच्छे बॉलिंग फिगर वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

#1 अनिल कुंबले - 5/5

अनिल कुंबले - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)
अनिल कुंबले - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Image - BCCI)

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले का है। IPL 2009 का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया था। इस मैच में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए अनिल कुंबले ने मात्र 1.57 की इकॉनमी रेट से 3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस दौरान अनिल कुंबले ने एक मेडन ओवर भी डाला था। अनिल कुंबले का यह गेंदबाजी प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

Quick Links