Indian Captains to lose ODI series against Sri Lanka: श्रीलंका और भारत के बीच 2 से 7 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार झेलनी पड़ी। तीसरे और निर्णायक मैच में भी श्रीलंका का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और उसने 110 रन से टीम इंडिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। भारत की हार चौंकाने वाली रही, क्योंकि टीम ने श्रीलंका के खिलाफ एक मजबूत स्क्वाड चुना था और अपने ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी थी। इसके बावजूद, भारतीय टीम एक भी मैच वनडे सीरीज में नहीं जीत पाई।
तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत टाई मुकाबले से हुई थी, जिसमें मैच अधिकारियों ने नियमों को अनदेखा कर सुपर ओवर नहीं कराया था। इसके बाद, दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 32 रन से भारत को हराया और फिर बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में भी जीत दर्ज की। इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज हार झेलनी पड़ी। रोहित अब उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।
3. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में शामिल होने वाले रोहित शर्मा तीसरे कप्तान हैं। श्रीलंका सीरीज के लिए रोहित को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी लेकिन खिलाडियों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी और उनका नाम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तानों में शुमार हो गया।
2. सचिन तेंदुलकर
भारत को श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज हार से पहले आखिरी बार 1997 में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस दौरान भी श्रीलंका ने अपने घर पर जोरदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को 3-0 से हराया था। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम को क्रमशः 2 रन, 7 विकेट और 9 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस तरह टीम इंडिया की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने वाले सचिन दूसरे कप्तान बन गए थे।
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले पहले भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 1993 में तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार झेली थी। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी, जबकि अगले दो मुकाबले क्रमशः 8 रन और 4 विकेट से जीते थे।