अगर आईपीएल 2019 में कमाल कर गए तो इन 3 खिलाड़ियों की विश्व कप में जगह पक्की हो सकती है

IPL 2019 would be an opportunity for a few Indian stars to get a World Cup berth

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं। विश्व कप मई में इंग्लैंड में शुरू होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इंडियन प्रीमियर लीग के तुरन्त बाद अगले महीने ही विश्व कप शुरू हो जाएगा। हालांकि विश्व कप के कारण काई खिलाड़ी इस बार आईपीएल में नहीं खेलने वाले हैं ताकि उनका वर्क लोड थोड़ा कम हो सके।

हालांकि भारत का नजरिया इससे जरा अलग है। यहां माना जा रहा है कि आईपीएल के मैचों का इस्तेमाल भी वर्ल्ड कप जीतने के लिए किया जा सकता है। आईपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर वर्ल्ड कप को घर लाया जा सकता है।

ऐसे में यहां जानिए तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो अपने आईपीएल के प्रदर्शन के जरिए विश्व कप 2019 में अपनी जगह बना सकते हैं।

#1 सुरेश रैना

Suresh Raina

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रहे सुरेश रैना को पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। 2015 से टीम में जगह न मिलने के बाद सुरेश रैना ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कम बैक किया था। हालांकि एक बार फिर से उनके प्रदर्शन के कारण, इसके बाद हुए मैचों में उन्हें टीम से बाहर का ही रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में सुरेश रैना के पास आईपीएल एक सुनहरा मौका है, जिसमें वो खुद को सभी के सामने साबित करते हुए विश्व कप की टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर आईपीएल में रैना अच्छा खेलते हैं तो वो विश्व कप की टीम में शामिल होकर फिर से लाइमलाइट में आ सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 रविंद्रचंद अश्विन

Australia v India: Semi Final - 2015 ICC Cricket World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविंद्रचंद अश्विन ने जून 2017 से देश के लिए एक भी वनडे नहीं खेला है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के शानदार गेम के कारण अश्विन को छोटे फॉर्मेट वाली टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि वर्ल्ड कप में भारत को कम से कम तीन ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी। ऐसे में अश्विन के पास शानदार मौका है।

अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर वो आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का दिल जीतते हैं तो बेशक ही उन्हें विश्व कप टीम में शामिल होकर टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि इसके लिए अश्विन को सभी के सामने खुद को साबित करना होगा। अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के काफी शानदार खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2019: 4 भारतीय खिलाड़ी जिनकी बेस प्राइस सबसे ज्यादा है

#3 अजिंक्य रहाणे

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं। आईपीएल में रहाणे का जबरदस्त प्रदर्शन वर्ल्ड कप टीम में उनके शामिल होने का कारण बन सकता है। विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए रहाणे के इस आईपीएल में काफी पसीना बहाते हुए सभी को प्रभावित करना होगा ताकि वो वर्ल्ड कप 2019 टीम के फाइनल सेलेक्शन में अपनी जगह पक्की कर सकें।

इस साल की शुरुआत में रहाणे को वनडे से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से साल खत्म होने को आया और रहाणे ने अभी तक भी इस फॉर्मेट में कमबैक नहीं किया है। हालांकि 30 साल के रहाणे से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं। करियर की कई शानदार पारियों को देखते हुए और इस आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखने के बाद ही उनके भारत की विश्व कप टीम में सेलेक्शन की संभावना बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2019 नीलामी में युवराज सिंह को खरीद सकती है

लेखक: मोहसिन कमल

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications