भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के साथ संपन्न हुई टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया और पहले टी20 मैच में जीत हासिल करने वाली बांग्लादेशी टीम के खिलाफ जबरदस्त वापसी की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम में शामिल कुछ युवा चेहरों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा गेदबाज दीपक चाहर ने लाजवाब प्रदर्शन किया। वहीं हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में शिवम दुबे को टीम में मौका दिया गया, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि इस सीरीज के बाद अभी भारत के सामने कई अहम टी20 सीरीज हैं।
यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके बेटे बुरी तरह रहे फ्लॉप
इन मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम आगामी टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों का जायजा ले सकती है और कुछ नए और अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर उनका प्रदर्शन देख सकती है। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टी20 विश्व कप 2020 से पहले भारतीय टीम में मौका दिया जाना चाहिए।
जानिए कौन हैं वह तीन युवा खिलाड़ी :-
#संजू सैमसन
महेंद्र सिंह धोनी के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है, जो कि किसी भी प्रारूप में बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हो। टीम में शामिल ऋषभ पंत पिछले कुछ दिनों से अपनी फॉर्म से बाहर चल रहे हैं और आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। यही नहीं टेस्ट टीम में भी उनकी जगह अब ऋद्धिमान साहा को मौका दिया जा रहा है।
वहीं अगर टी20 टीम की बात करें, तो टी20 विश्वकप 2020 की तैयारियों के मद्देनजर संजू सैमसन को टीम में मौका दिया जाना चाहिए। टीम में ऋषभ पंत पर तरजीह देते हुए संजू सैमसन को कुछ मैच में प्रदर्शन करने का मौका दिया जाना चाहिए। सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जमाया है। साथ ही उनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।