3 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से ड्रॉप किया जा सकता है

Neeraj
Photos Credit: X@SudhirA24362887
Photos Credit: X@SudhirA24362887

3 Indian players who might dropped from 3rd T20I: मौजूदा समय में टीम इंडिया श्रीलंका (SL vs IND) के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में मेजबान टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है।

टीम इंडिया ने पहले मैच को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 43 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, बारिश से प्रभावित दूसरे मैच को मेन इन ब्लू ने 7 विकट से जीतने में कामयाबी हासिल की। इस तरह टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 30 जुलाई को खेला जाना है। भले ही टीम इंडिया ने दोनों मैच आसानी से जीते हैं, लेकिन इसके बावजूद तीसरे टी20 में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11से ड्राप किया जा सकता है।

यह हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से ड्रॉप किया जा सकता है

3. रियान पराग

युवा ऑलराउंडर रियान पराग को अब तक सीरीज के दोनों मैचों में खेलने का मिला है। पहले मैच में वह बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हुए थे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस वजह से रियान एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गए थे। हालाँकि, गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लेकर किसी तरह अपनी साख बचाई थी। लेकिन दूसरे मैच में उनकी गेंदबाजी का जादू नहीं चल पाया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 30 रन दिए थे। ऐसे में अब तीसरे मैच में रियान प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं।

2. संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पल्लेकेले में खेले गए दूसरे टी20 में प्लेइंग 11 में शुभमन गिल की जगह शामिल होने का मौका मिला था। हालांकि, सैमसन ने उस मौके का फ़ायदा नहीं उठाया, क्योंकि वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे। अब उन्हें भी तीसरे टी20 में मौका मिलना मुश्किल है।

1. मोहम्मद सिराज

India Net Session - Source: Getty
India Net Session - Source: Getty

प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सीरीज में अब तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। पहले मैच में वह सिर्फ 1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे। वहीं, दूसरे मैच में अपने 3 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 27 रन दिए थे। सिराज भी तीसरे टी20 में बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now