3 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

Photo Credit: BCCI Official X
Photo Credit: BCCI Official X

3 players could get a chance to play 3rd T20 vs Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्तमान में भारतीय टीम (SL vs IND) की मेजबानी कर रही है। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है और इसके बाद इनके बीच इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

टी20 सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसे सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने जीते हैं। मेहमानों ने मेजबानों के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। अब सीरीज का अंतिम और तीसरी मैच 30 जुलाई को होना है। आगामी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।

ये हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है

3. खलील अहमद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद सीरीज के पहले दोनों मैचों में बेंच गर्म करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, तीसरे मैच में वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं। दरअसल, खलील को मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किया जा सकता है। सिराज सीरीज के दो मैचों में सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं और वह श्रीलंकाई खिलाड़ियों को परेशान करने में भी विफल साबित हुए हैं। टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में सिराज को आराम दिया सकता है।

2. वॉशिंगटन सुंदर

India Net Session - Source: Getty
India Net Session - Source: Getty

बाएं हाथ के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी तीसरे टी20 में प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं। उन्हें संजू सैमसन की जगह मिल सकती है, जो दूसरे टी20 में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। सुंदर के खेलने से टीम के पास एक एक्स्ट्रा गेंदबाजी का विकल्प भी मौजूद रहेगा।

1. शिवम दुबे

शिवम दुबे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस सीरीज में अब तक उन्हें प्लेइंग 11 में जगह बनाने का मौका नहीं मिल पाया है। रियान पराग सीरीज के पहले मैच में भले ही तीन विकेट लेने में सफल रहे थे, लेकिन वह बल्लेबाजी में लय हासिल नहीं कर पा रहे। दूसरे टी20 में उनकी गेंदबाजी भी बेअसर रही थी। ऐसे में दुबे को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications