3 Indian Players who Could hit Hundred in First T20I against England: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से बुरी तरह से हारने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड से टी20 और वनडे सीरीज में भिड़ेगी। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। दोनों टीमों की कोशिश पहले मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाने की होगी।
भारत और इंग्लैंड दोनों ही इस फॉर्मेट की दो मजबूत टीमें हैं, ऐसे में मैच के दौरान फैंस को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं उन तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगा सकते हैं।
3. अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 12 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान वह हर बार अपने ही विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए नजर आए हैं। उन्होंने 23.27 की औसत से 256 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से ऊपर का रहा है। बाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज चौकों-छक्कों में डील करना पसंद करता है। अभिषेक का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार रहा है, ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगा सकते हैं।
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन के टी20 करियर के लिए 2024 काफी शानदार रहा था। भारत की ओर से वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे थे। सैमसन ने 13 मैचों में 43.60 की औसत से 436 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक आया था। सैमसन अपने इस फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में भी जारी रखना चाहेंगे। फैंस को पूरी आस है कि वो पहले टी20 में बड़ी पारी खेलते हुए शतक जड़ेंगे।
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट खेलना काफी पसंद है और जिस दिन वो लय में होते हैं, तब उनके सामने विश्व के किसी भी खतरनाक गेंदबाज का टिक पाना नामुमकिन हो जाता है। दाएं हाथ के इस अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक 78 टी20 खेले हैं और 4 शतक एवं 21 अर्धशतक की मदद से 2570 रन बनाए हैं। ये रन सूर्या ने 167 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। पहले टी20 में अगर सूर्या का बल्ला चल गया, तो उन्हें शतक बनाने से रोक पाना मुश्किल होगा।