3 भारतीय खिलाड़ी जिनके IPL प्रदर्शन में कप्तान बनने के बाद सुधार हुआ

केएल राहुल और विराट कोहली
केएल राहुल और विराट कोहली

#2 श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने डेब्यू सीज़न के दौरान काफी अच्छी लय में दिखा था। उन्होंने दिल्ली के लिए खेली गई 14 पारियों में 33.77 की औसत से 439 रन बनाये थे। हालांकि, 2016 में अय्यर का सबसे खराब आईपीएल सीजन था। उन्होंने केवल छह मैच खेले, जिसमें 70 से कम की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। हालांकि अय्यर का 2017 में अच्छा प्रदर्शन था लेकिन वह अपने डेब्यू सीजन की कामयाबी नहीं दोहरा पाए।

2018 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बीच सीजन में ही अय्यर को मिल गयी और बतौर कप्तान पहले ही मैच में उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाये। अय्यर ने 2019 तथा 2020 दोनों ही सीजन 450 से अधिक रन बनाये। जोकि यह साफ़ दर्शाता है कि कप्तान बनने के बाद अय्यर का प्रदर्शन और बेहतर हुआ।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली को 2013 में आरसीबी की पूरी तरह से कप्तानी मिली, इससे पहले वह 2011 से टीम के उपकप्तान थे और कुछ अवसरों में नियमित कप्तान के ना होने पर टीम की कप्तानी की थी। कप्तान बनने से पहले विराट का बतौर बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन 2011 था। उस सीजन विराट ने 557 रन बनाये थे। उन्होंने बतौर कप्तान पहले सीजन ही 63 रन बनाये और यह सीजन उनके लिए अब तक का सबसे शानदार सीजन था। 2016 में विराट ने 973 रन बनाते हुए आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल में कप्तान के रूप में खेली 124 पारियों में, विराट कोहली का औसत 43.88 रहा है। टीम का कप्तान बनने से पहले, उनका औसत 26.96 था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar